बलरामपुर:रामानुजगंज क्षेत्र की जीवनदायिनी कही जाने वाली कन्हर नदी अप्रैल माह में ही पूरी तरह से सूख चुकी है. कन्हर नदी के सूखने से रामानुजगंज में जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है. साथ ही नदी के सूखने के कारण आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है. रामानुजगंज की पच्चीस हजार की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत की ओर से डबरी का निर्माण कराया गया है. यही कारण है कि पशु पक्षी भी बूंद-बूंद पानी के लिए क्षेत्र में तरस रहे हैं.
क्षेत्र के लोगों को करना पड़ेगा जलसंकट का सामना: दरअसल, रामानुजगंज सहित आसपास के इलाकों की बड़ी आबादी पेयजल सहित अन्य दैनिक जरूरतों के लिए कन्हर नदी पर ही निर्भर है. मई और जून के महीने में लोगों को गंभीर जलसंकट की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. नगर पंचायत की ओर से शहरवासियों को गर्मी में पेयजल आपूर्ति कराने के लिए डबरी का निर्माण कराया गया है.
पानी स्टोरेज के लिए बना एनीकेट हुआ बेकार:कन्हर नदी में पानी स्टोरेज के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर एनीकेट का निर्माण कराया गया था, लेकिन एनीकेट का कोई भी लाभ रामानुजगंज के लोगों को नहीं मिला. एनीकेट का निर्माण सफल नहीं हो सका. एनीकेट के कुछ गेट खराब हो चुके हैं, जिसके कारण पानी का स्टोरेज नहीं हो पाता है. पानी लिकेज हो जाता है. जलसंसाधन विभाग और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से एनीकेट की मरम्मत कराने की जरूरत है, ताकि यहां साल भर पानी का स्टोरेज बना रहे.