वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से नहीं होगा किसी का अहित, प्रदेश में अब गौठान नहीं गौ अभयारण्य लेगा आकार : रमन सिंह - Waqf Board Amendment Bill
Waqf Board Amendment Bill छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर से वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बयान दिया है. रमन सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से किसी का भी अहित नहीं होगा.
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से नहीं होगा किसी का अहित (ETV Bharat Chhattisgarh)
महासमुंद :छत्तीसगढ़ के महासमुंद में विधानसभा अध्यक्ष धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.इस दौरान डॉ रमन सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर एक बार फिर अपनी बात रखी.रमन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि इसमें कहीं से भी मुस्लिम समाज का अहित नहीं होगा.
सभी दल के सदस्यों से ली जाएगी सहमति : डॉरमन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर पर कहा कि ये बिल ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी को भेज दिया गया है. इसमें सभी दल के सदस्य और एमपी हैं, जो सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
''इस वक्फ बोर्ड बिल से मुस्लिम समाज को कोई ठेस नहीं पहुंचेगी, जो बिल है उसे पढ़ने के बाद सारी भ्रांतियां दूर हो जाएंगी.''- डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
गौठान नहीं अब गौ अभ्यारण्य :इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने गौठान योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.रमन सिंह ने कहा कि पांच साल तक कांग्रेस सरकार में गौठान योजना चली. आज जाकर यदि आप गौठान को देखें तो पता चल जाएगा कि ना तो पहले वहां गौमाता थी और ना ही अब है. वहां करवाए गए कार्य भी गायब हो चुके हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में गौ-अभ्यारण पटल में लाया जा रहा है, जो एक बेहतर कार्य साबित होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इससे पहले सावन माह में पूजा पाठ किया. इस दौरान रमन सिंह महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के रुद्राभिषेक पाठ आयोजन में शामिल हुए.उनके साथ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि पिछले 9 सालों से ये आयोजन किया जा रहा है. ऐसे धार्मिक आयोजनों से वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही सभी के मन में पवित्रता आती है.