मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या है तरावीह का मकसद! रमजान में क्यों पढ़ी जाती है यह खास नमाज, जानिये सही तरीका और दुआ - ramadan 2024 date in india

Ramadan Taraweeh Time 2024: इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार रमजान शुरु होने वाला है. रमजान में मुस्लिम समाज के लोग तीस दिन तक रोजे रखते हैं. रमजान में एक खास नमाज पढ़ी जाती है जिसे तरावीह कहते हैं. तरावीह क्यों और किसलिए पढ़ी जाती है, आइए जानते हैं.

Ramadan Taraweeh Time 2024
तरावीह की नमाज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 2:48 PM IST

राजगढ़। इस्लामिक माह रमजानुल मुबारक के मौके पर एक और जहां इस्लाम धर्म का अनुसरण करने वाले मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं. साथ ही अपनी इबादत में इजाफा करते हुए पूरे माह 20 रकात तरावीह की नमाज (नमाज की प्रक्रिया की गिनती) अदा करते हैं. रमजान में तरावीह की बहुत फजीलत होती है. इसे पढ़ने से रोजेदार को बहुत सवाब मिलता है. यह 20 रकात की नमाज होती है और तरावीह की नमाज को 2-2 रकात करके पढ़ा जाता है. Taraweeh Ki 10 Surah

चांद दिखने के साथ ही शुरु होगा तरावीह का दौर

दरअसल मार्च माह की 10 या 11 तारीख को रमजानुल मुबारक का चांद देर शाम को नजर आने का अनुमान है. उसके बाद से ही रमजान माह की तारीख शुरू हो जाएगी और रोजे से पहले ही शुरू होता है तरावीह की नमाज का दौर. जिसे मुस्लिम धर्मावलंबी ईशा की फर्ज (जरूरी) नमाज के बाद अदा करते हैं. जिसमें ईशा की नमाज के अलावा अतरिक्त 20 रकात की नमाज शामिल है और इस नमाज में कुरआन को गोरोफिक्र (ध्यान) से सुना व पड़ा जाता है. ये सिलसिला रमजान के चांद से शुरू होकर आगामी माह का चांद नजर आने तक जारी रहता है.

रमजान में ही पढ़ते हैं तरावीह

ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए राजगढ़ की मदरसा मस्जिद के पूर्व पेश इमाम आलिम सलीम बताते हैं कि ''रमजान में इबादत में इजाफा अपनी जगह है, लेकिन बहुत सारी इबादत महीनों के साथ मखसूस (खास) है. जैसे तरावीह हम रमजान के अलावा दूसरे महीने में नहीं पड़ सकते, जैसे की हज के दिनों के अलावा दूसरे माह में हज नहीं होता, उसी तरह से तरावीह की नमाज खास तौर से रमजान में अदा की जाती है. क्योंकि इसी माह में कुरआन ए करीम नाजिल हुआ है.''

Also Read
रमजान में खजूर से ही क्यों खोला जाता है रोजा, जानिये खजूर को लेकर क्या कहा है पैगंबर साहब ने

अल्लाह की इबादत का महीना है 'रमजान', खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे, जानिये कब से शुरु होंगे रोजे

Ramadan 2023: इंदौर सेंट्रल जेल में रोजा इफ्तार का आयोजन, करीब 200 कैदियों ने रखा रोजा

तरावीह पढ़ना सुन्नत है

इसी माह में कुरआन सुनना और पढ़ना ज्यादा मखसूस (खास) है, क्योंकि इसी माह में अल्लाह के रसूल (पैगंबर साहब) ने तरावीह पढ़ी है. इसलिए इस्लाम धर्म का अनुसरण करने वाले रमजान माह में तरावीह के माध्यम से कुरआन को सुनते हैं और पढ़ते भी हैं. इसमें दो चीजे हैं, तरावीह की 20 रकात नमाज पढ़ना एक अलग सुन्नत (पैगंबर द्वारा दी गई शिक्षा) है, और कुरआन का सुनना एक अलग सुन्नत है. पूरे महीने में 20 रकात तरावीह की नमाज का इजाफा है, जिसे इस्लाम धर्म का अनुसरण करने वाले मुस्लिम धर्मावलंबी अदा करते हैं.

Last Updated : Mar 11, 2024, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details