रोहतक: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ गया है. उसे 20 दिन की पैरोल मिली है. बुधवार सुबह राम रहीम को जेल से बाहर निकाला गया. रोहतक की सुनारिया जेल से राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच सीधा उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम ले जाया गया. बुधवार सुबह सुनारिया जेल के बाहर हलचल शुरू हो गई थी. जेल परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. करीब साढे़ 6 बजे राम रहीम को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से रिहा किया गया.
राम रहीम को सशर्त 20 दिन की मिली है पैरोल: चर्चा है कि राम रहीम हरियाणा विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकता है. हालांकि राम रहीम को सशर्त पैरोल दी गई है. पैरोल अवधि के दौरान राम रहीम हरियाणा में नहीं रहेगा. राम रहीम सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहेगा. वो चुनावी गतिविधियों से दूर रहेगा. अगर शर्तों का उल्लंघन हुआ, तो उसी वक्त पैरोल को रद्द कर दिया जाएगा.