हजारीबागः मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय हनुमान. इसी मंगल कामना के साथ हजारीबाग शहर समेत जिले भर में मंगलवार की देर शाम रामनवमी का पहला मंगला जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला. मंगला जुलूस के साथ ही हजारीबाग में रामनवमी महापर्व का आगाज भी हो गया. लगभग एक दर्जन से अधिक विभिन्न अखाड़े का जुलूस सड़कों पर निकला जो विभिन्न मार्गो से होते हुए महावीर स्थान पहुंचा. मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान राम भक्तों का जन सैलाब सड़कों पर देखने को मिला.
हजारीबाग की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए राम भक्त नाचते गाते दिखे. जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल भी मंगला जुलूस के दौरान भगवान श्री राम के जयकार लगाते हुए देखे गए. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी बेहद खास है. मंगला जुलूस से ही पर्व का आगाज हो जाता है. इस महापर्व को राजकीय महोत्सव का भी दर्जा मिलना चाहिए.
बजरंगी डंका बजा, तो चहुंओर जयश्रीराम का उद्घोष हुआ. महावीरी झंडे के साथ सनातन संस्कृति की बहती बयार के बीच देर रात तक राम भक्ति में लोग डूबे नजर आए. जुलूस में लोग नाचते-गाते मर्यादा पुरुषोत्तम की महिमा गान कर रहे थे. हजारीबाग की सड़कों पर मिनी रामनवमी का नजारा था. विभिन्न अखाड़ों के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भगवान श्रीराम और वीर हनुमान की जयकारा लगा रहे थे. जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैदी से जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटी रही.