फर्रुखाबाद :पांचाल घाट पर शुक्रवार की देर शाम से आस्था, त्याग व तपस्या का राम नगरिया मेला शुरू हो गया. कल्पवासी एक माह तक मोह-माया से दूर रहकर ईश्वर का स्मरण करेंगे. जिलाधिकारी ने सांसद, विधायक व अन्य अधिकारियों के साथ हवन-पूजन दीपदान किया. उन्होंने गंगा आरती कर मेले की शुरुआत की. इस दौरान एक साथ 51 हजार दीप जले तो घाट पूरी तरह से रोशनी से जगमगा उठा.
51 हजार दीयों से रोशन हो गया घाट :पांचाल घाट पर बसे तंबुओं के शहर में शाम को प्रशासनिक क्षेत्र में हवन का आयोजन किया गया. सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज डॉ. सुरभि गंगवार, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर और गुब्बारे छोड़कर मेला श्री राम नगरिया का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी आदि ने मां गंगा के तट पर दीपदान किया. मां गंगा की आरती के बाद 51000 दीप जलाए गए.