उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राहत की खबर; PGI छोड़ सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगी OPD, देखे जाएंगे मरीज

अयोध्या में 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) समारोह के दिन यूपी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. लेकिन, इस दिन राजधानी के सभी हॉस्पिटल खुले रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 9:27 PM IST

लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज के लिए परेशान होने बात नहीं है. क्योंकि, राजधानी के सभी हॉस्पिटल खुले रहेंगे. केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी भी चलेगी. हालांकि एसजीपीजीआई में सिर्फ पहले से जिन मरीजों को डेट दी गई है, उन्हे ही डॉक्टर देखेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने अयोध्या समारोह के चलते अतिरिक्त इमरजेंसी सेवाएं की व्यवस्था की है.

सभी सरकारी अस्पतालों में चालू रहेंगी OPD:22 जनवरी को राजधानी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में ओपीडी का संचालन होगा. इसके अलावा इमरजेंसी सेवाएं भी 24 घंटे चालू रहेंगी.

इसे भी पढ़े-22 जनवरी को भगवा ड्रेस पहनकर प्रसव कराएंगे चिकित्सक, अस्पताल में करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

मेडिकल कॉलेज में OPD में देखे जाएंगे मरीज:किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और लोहिया संस्थान में भी आम दिनों की ही तरह कल ओपीडी का संचालन किया जाएगा. यहां नए और पुराने सभी प्रकार के मरीज देखे जाएंगे. इसके अलावा इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर भी पहली की ही तरह संचालित किए किए जाएंगे. हालांकि, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर और लोहिया संस्थान में आईसीयू और वेंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं.

SGPGI में नहीं देखे जाएंगे नए मरीज:एसजीपीजीआई में सोमवार को ओपीडी के लिए नए पर्चे नहीं बनेंगे. संस्थान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ओपीडी में सिर्फ पुराने मरीज जिन्हें पहले से ही डेट दी गई हैं, उन्हें ही डॉक्टर देखेंगे. इसके अलावा केजीएमयू और लोहिया संस्थान की ही तरह यहां भी इमरजेंसी के लिए आईसीयू बेड आरक्षित रखे गए है. लखनऊ सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल के मुताबिक, अयोध्या समारोह को लेकर सभी अपातकाल सर्विसेज को अलर्ट कर दिया गया है. सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है.

यह भी पढ़े-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः यूपी में अलर्ट, लखनऊ में धारा 144 लागू, अयोध्या का रास्ता बंद; देखिए रूट डायवर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details