बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में सांसद गिरिराज सिंह और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भक्ति रंगे दिखे. बलिया के भगतपुर गांव में परशुराम कुमार पोद्दार के यहां रामधुनी यज्ञ में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज शामिल हुए. राकेश सिन्हा ने झाल बजाकर पूजा स्थल की परिक्रमा की. इससे पहले सांसद गिरिराज सिंह बेगूसराय के जीडी कॉलेज में आयोजित जय मंगला वाहिनी के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां वो भक्ति गानों पर झूमते और थिरकते नजर आए.
जीडी कॉलेज से निकली शोभा यात्राः बेगूसराय के जीडी कॉलेज में जय मंगला वाहनी संस्था के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी थी. जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह शोभा यात्रा बेगूसराय के जीडी कॉलेज से निकल कर विभिन्न रास्तों से गुजरी. जिससे पूरा वातावरण राम मय नजर आया. इस दौरान हजारों की संख्या में सड़कों पर लोगों ने ढोल नगाड़े और डीजे के धुन पर नाचते गाते जय श्री राम के नारे लगाते रहे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा पूरा विश्व पूरा भारत और बेगूसराय जिला का हर गांव आज राममय हो गया है.
"रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज पूरे देश में उत्सवी माहौल है. हर तरफ पूजा पाठ की जा रही है. यह 500 वर्षों का संघर्ष था. दुनिया में जितने भी धार्मिक स्थल को ईसाई और मुस्लिम के द्वारा तोड़ा गया था, पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा स्थान है जिसे फिर से बना लिया गया. यह संदेश है कि आप आस्था पर प्रहार ना करें. हिन्दुओं की आस्था को रजवाड़ों ने नहीं सामान्य लोगों ने अपनी भक्ति से जीवित रखा है."-राकेश सिन्हा, सांसद