बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 100 फीट ऊंचा लगा राम ध्वज बना आकर्षण का केंद्र, डॉक्टर दंपति ने कहा- 'बेहद गौरवपूर्ण है यह पल' - पटना में 100 फीट ऊंचा राम ध्वज

Ram Mandir Pran Pratistha अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. राजधानी पटना राममय हो गया है. पटना में डॉक्टर दंपति ने अपने भवन पर 100 फीट ऊंचा श्री राम ध्वज लगाया है. मकान पर लगा श्री राम ध्वज लोगों को आकर्षण का केंद्र बना है. पढ़ें, विस्तार से.

राम ध्वज
राम ध्वज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 4:00 PM IST

पटना में 100 फीट ऊंचा राम ध्वज लगाया.

पटना: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के पूरा देश राममय हो गया है. राजधानी पटना में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है. चारों तरफ सिर्फ प्रभु श्री राम की चर्चा हो रही है. लोग घर में राम ज्योति जलाने के लिए तैयारी में है. 22 जनवरी के लिए सभी अपने घर को राम के रंग में रंगने लगे हैं. लोग अपने घर पर श्री राम ध्वज फहरा रहे हैं. पटना में डॉक्टर दंपति ने अपने भवन पर 100 फीट ऊंचा श्री राम ध्वज लगाया है. मकान पर लगा श्री राम ध्वज लोगों को आकर्षण का केंद्र बना है.

500 साल के बाद यह पल आयाः पटना के जाने-माने आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ निशीकांत कुमार ने बताया कि यह हम सभी के लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है. 500 वर्षों के बाद यह पल आया है. प्रभु श्री राम टेंट में थे आज उनकी घर वापसी हो रही है. इसके लिए वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को घर पर रहकर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई लोग कहते हैं कि मंदिर क्यों बना हॉस्पिटल बन जाता, कॉलेज बन सकता था. उन्होंने कहा कि अस्पताल और कॉलेज अन्य जगहों पर भी बन सकता है, लेकिन प्रभु श्री राम का मंदिर अन्य जगहों पर नहीं बन सकता.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह.
अयोध्या नहीं जा पाने का है दुख: प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निम्मी रानी ने बताया कि 500 साल के बाद प्रभु श्री राम अपने घर में विराजमान हो रहे हैं. वह सभी अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए ललायित हैं. कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखना है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वह लाइव देखेंगी. मकान पर 100 फीट लंबा श्री राम ध्वज फहरा दिया गया है और रंग बिरंगी लाइट सजाई जाएगी. रात में दीपावली मनाई जाएगी और श्री राम ज्योत जलाकर सुंदरकांड का पाठ होगा. इसके बाद जल्द ही वह अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगी.


22 जनवरी को करेंग सुंदर कांड का पाठ: वहीं इस मौके पर 10 वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने कहा कि सुंदरकांड का एक सुंदर प्रसंग है कि त्रिज्यता को सपना आता है कि एक वानर आकर पूरी लंका को आग लगा देगा. हनुमान जी को बताती है तो उन्हें इसका पता ही नहीं होता. लेकिन रावण ही हनुमान जी की पूंछ में आग लगा देता है और हनुमान जी पूरी लंका जला देते हैं. यह कहानी बताता है कि प्रभु श्री राम को अपना काम करना होता है तो वह रावण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. श्रेष्ठ ने कहा कि वह कल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सुंदरकांड का पाठ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details