उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में भी होंगे रामलला के दर्शन! अयोध्या की तर्ज बनाया गया राम मंदिर, भव्य तरीके से हुई प्राण प्रतिष्ठा - NAINITAL RAM MANDIR

अयोध्या रामजन्मभूमि से लाई मिट्टी से बेतालघाट में हुई राम मंदिर की स्थापना, हूबहू अयोध्या के रामलला की तरह ही लगाई गई है मूर्ति

Nainital Betalghat Ram Mandir
बेतालघाट में राम मंदिर (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 10:12 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 10:29 PM IST

नैनीताल:अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर नैनीताल में राम मंदिर बनाया गया है. खास बात ये है कि यहां भी हूबहू अयोध्या के रामलला की तरह ही मूर्ति लगाई गई है. इस मंदिर की स्थापना राम जन्मभूमि से लाई मिट्टी से की गई है. यहां मंदिर बनने के बाद हफ्ते भर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बाद मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. वहीं, अब मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया है.

दरअसल, नैनीताल के बेतालघाट में समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने अयोध्या राम जन्मभूमि से मिट्टी लाकर रामलला के मंदिर की स्थापना की है. मंगलवार यानी 21 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर भक्तों के दर्शनों के लिए भी खोल दिया है. ईटीवी भारत पर राहुल अरोड़ा ने बताया मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जिसमें गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभा किया. जिसके बाद मूर्ति का फल, फूल, दूध और गंगाजल समेत विभिन्न विधियों से स्नान करने के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई.

बेतालघाट में हुई राम मंदिर की स्थापना (वीडियो- ETV Bharat)

इससे पहले मंदिर प्रांगण में हफ्ते भर तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हवन पाठ आदि के आयोजन भी हुए. मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए दुर्गा लीला का आयोजन किया गया. जिसे स्थानीय लोगों ने खूब पसंद किया. राहुल ने बताया प्रतिवर्ष स्थानीय ग्रामीण उनका जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. इस बार उन्होंने जन्मदिन के मौके पर रामलला की मूर्ति गांव में स्थापित की है.

नैनीताल के बेतालघाट में बना राम मंदिर (फोटो- ETV Bharat)

51 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति करेंगे स्थापित:आने वाले दिनों में वो गांव में 51 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति, मां वैष्णो देवी समेत राम दरबार की भी स्थापना करेंगे. जन्मदिन और मंदिर में रामलाल की मूर्ति की स्थापना के मौके पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायक माया उपाध्याय ने भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ उठाया.

बेतालघाट राम मंदिर में राम लला की मूर्ति (फोटो- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 22, 2025, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details