अयोध्या: रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव दिव्य-भव्य और यादगार होगा. पाटोत्सव इस बार 11 जनवरी से तीन दिवसीय होगा. इसमें 11 जनवरी को पौष शुक्ल, द्वादशी को दोपहर 12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव काल में भगवान रामलला का अभिषेक और आरती होगी. इसी के साथ तीनों दिन 6 लाख श्री राम बीज मंत्र का जाप कर 21 वैदिक आचार्य उत्सव को धार्मिकता से सराबोर करेंगे. भगवान को राग सेवा भी प्रस्तुत की जाएगी. इसी के साथ 11 वेदिक शुक्ल यजुर्वेद मध्यान्दिनी शाखा के 40 अध्याय से संबंधित 1975 मंत्र से अग्नि में आहुति दी जाएगी.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या स्थित कर सेवक पुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम वर्षगांठ से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नित्य हनुमान चालीसा श्री राम स्त्रोत, पुरुष सूक्त, आदित्य हृदय सूक्त, विष्णु सहस्त्रनाम का भी परायण तीनों दिन किया जाएगा.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat) साथ ही नित्य शाम 6:00 से 9:00 तक भगवान रामलला का बधाई गान होगा. उन्होंने बताया, कार्यक्रम अलग-अलग पांच स्थानों पर संपन्न होंगे. इसमें यज्ञ मंडप और राम मंदिर के अंदर विराजमान रामलला स्थल पर आमंत्रित लोग ही पहुंच सकेंगे.
जबकि यात्री सुविधा केंद्र और अंगद टीले के प्रांगण में होने वाले कार्यक्रम में आमजन शामिल हो सकेंगे. जहां दोपहर 2:00 बजे से डेढ़ घंटे राम कथा और उसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित आध्यात्मिक विषयों पर प्रवचन होगा. फिर शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम से भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों की प्रस्तुति की जाएगी.
ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि देश के संत धर्माचार्य और विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सामाजिक व्यक्ति जो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, उनकी सूची पुनः आमंत्रित करने के लिए तैयार की जा रही है. उन्होंने दिसंबर 2025 तक श्री राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर सहित सभी 18 मंदिरों का निर्माण पूर्ण होने का दावा भी किया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक लगभग 3 करोड़ राम भक्तों ने रामलाल के दर्शन किए हैं.
यह भी पढ़ें -राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; 11 जनवरी से होगा कार्यक्रम, 3 दिन तक चलेगा, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था - RAM MANDIR ANNIVERSARY
इसे भी पढ़ें -अयोध्या राम मंदिर; रामलला के पूजन में आज से 10 नए पुजारी शामिल, कई शिफ्टों में लगी ड्यूटी, जानिए शेड्यूल - RAM TEMPLE NEW PRIESTS