अयोध्या:रामनगरीभगवान शिव के आराध्य भगवान राम की जन्मभूमि है. इन दोनों ही देवों का एक-दूसरे से गहरा लगाव और नाता है. ऐसे ही इन दोनों नगरों का भी एक-दूसरे से गहरा नाता रहा है. यही नाता श्री रामजन्मभूमि में भूमि पूजन और अन्य मुहूर्त निकाले जाने में भी दिखाई देता है. जब-जब भी राम मंदिर के लिए मुहूर्त निकाला गया है, वह मुहूर्त काशी ने ही दिया है. काशी के विद्वानों ने ही पहली बार भूमि पूजन के लिए महूर्त दिया था और आज जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है तो उसके लिए भी काशी के ही विद्वानों ने मुहूर्त निकाला था. 84 सेकेंड के उसी मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. मुहूर्त को लेकर फैले विवाद के बीच काशी अयोध्या से जुड़ी रही है.
अयोध्या में रामलला अपने महल में विराजमान हो चुके हैं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के कपाट लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. ऐसे में लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन, इस बीच एक विवाद चर्चा में रहा जोकि प्राण प्रतिष्ठा के समय को लेकर था. इसे लेकर शंकराचार्यों और कई विद्वानों ने आपत्ति जताई थी. लेकिन, तय समय पर ही प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की गई. इस मुहूर्त को बताने वाले काशी के ही विद्वान थे. आज ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी राम मंदिर के लिए जब कोई मुहूर्त निकाला गया तो काशी ने ही मुहूर्त बताया है. वह चाहे बात 1889 की हो या फिर साल 2024 की. काशी के बताए मुहूर्त पर कार्यक्रम पूरे किए गए हैं.
1889 में शिलान्यास का मुहूर्त काशी ने दिया
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती बताते हैं कि वर्तमान में श्री रामजन्मभूमि, जिसे मुस्लिम बाबरी मस्जिद कहते थे. हम हजारों वर्षों से रामजन्मभूमि ही कहते थे. श्री रामजन्मभूमि के सामने का जो मैदान था उसे विश्व हिन्दू परिषद ने श्री रामजन्मभूमि न्यास के नाम से खरीदा. वहीं, पर शिलान्यास करना तय किया गया. जब शिलान्यास किया जाएगा और ढांचा हटेगा तो पूरा मंदिर एकसाथ बनाया जाएगा. इसके लिए एक जगह चाहिए होगी. 9 नंवबर 1889 को शिलान्यास का मुहूर्त निकला था. उसे काशी के पंडित जनार्दन शास्त्री रटाटे ने निकाला था. इसी महुर्त में शिलान्यास हुआ. तब भी काशी के कुछ ज्योतिषियों ने विवाद खड़े किए थे.
अयोध्या के लिए काशी ने दिए हैं मुहूर्त