वाराणसी:बाबा की नगरी काशी से उनके आराध्य भगवान राम की नगरी में अब बनारसी खाना रामभक्तों के लिए मिलने जा रहा है. यहां से लगभग 40 लोगों का जत्था एक ट्रक से भंडारा का सारा सामान लेकर अयोध्या के लिए निकल गया है. ये आयोजन श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति करने जा रही है. 26 फरवरी से अयोध्या में भंडारा शुरू हो जाएगा, जो 15 दिनों तक चलता रहेगा. इस दौरान लगभग 7000 लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि इस दौरान अयोध्या में आने वाले लोगों को बनारसी भोजन का स्वाद चखने को मिलेगा. इसको लेकर अयोध्या में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और महापौर अशोक तिवारी ने राम भजन के बीच वाहन का पूजन करके रविवार को रवाना किया. श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति अमरनाथ यात्रा, काठमांडू त्रासदी के साथ अन्य कई आयोजनों में काशी की तरफ से भंडारे का आयोजन करती रही है. अमरनाथ में ये हर साल भंडारे का आयोजन करते हैं. ऐसे में पहली बार ये समिति अयोध्या में भंडारे का आयोजन करने जा रही है. बनारस से ये समिति अयोध्या पहुंचेगी और वहां पर आने वाले रामभक्तों को निशुल्क भोजन कराएगी. इसके साथ ही वहां पर प्रसाद की भी व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर अयोध्या में समिति ने तैयारियां कर ली हैं.
अयोध्या में रहेगा 40 लोगों का जत्था
कार्यक्रम के आयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा 15 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है. 26 फरवरी से अयोजन शुरू हो जाएगा. काशी से 40 लोगों की टीम राशन लेकर अयोध्या के लिए निकल चुकी है. उन्होंने बताया कि यह भंडारा अयोध्या के पंचवटी में चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भंडारे के लिए अनाज आदि की व्यवस्थाएं जा रही हैं. 40 लोगों का यह जत्था पूरे 15 दिनों तक रहकर अयोध्या के पंचवटी में प्रत्येक दिन लगभग 8 से दस हजार लोगों को भोजन कराएगा. इसमें लगने वाला अनाज शिव भक्त अपनी तरफ से भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित करेंगे.
रामभक्तों को तीन टाइम कराया जाएगा भोजन
दिलीप सिंह ने बताया कि अयोध्या में प्रतिदिन तीन समय राम भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा. इसके लिए सप्ताह के सातों दिन का मेन्यू भी तय कर लिया गया है. बनारसी पूरी, जलेबी, कचौड़ी, दाल-चावल, इटली, डोसा आदि की व्यवस्था रहेगी. सुबह के समय कचौड़ी, सब्जी, जलेबी और दोपहर में दाल चावल परोसने की पूरी व्यवस्था की गई है. अयोध्या में सातों दिन और तीन टाइम पूरे 15 दिनों तक सुबह के समय नाश्ता, दोपहर में भोजन और शाम में भी विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे. मेन्यू अलग-अलग होगा. यह भोजन की व्यवस्था सभी राम भक्तों के लिए मुफ्त रहेगी. हर कोई यहां भोजन कर सकेगा.