राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बार एसोसिएशन चुनाव में एक वोट से जीते राम माहेश्वरी, हारे प्रत्याशी ने उठाए सवाल - BAR ASSOCIATION NEW PRESIDENT

बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर राम माहेश्वरी को एक वोट से जीत मिली, जिसपर हारे प्रत्याशी ने सवाल उठाए हैं.

अभिभाषक परिषद चुनाव
अभिभाषक परिषद चुनाव (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

झालावाड़ : अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए दिलचस्प मुकाबले में आखिरकार एक वोट से राम माहेश्वरी को विजयी घोषित कर दिया गया. कोर्ट परिसर में रात तक चली रिकाउंटिंग में राम माहेश्वरी ने बाजी मार ली. शुक्रवार को अध्यक्ष व विभन्न पदों के लिए हुए चुनाव में कुल 304 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था, जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए राम महेश्वरी को 151 मत मिले. वहीं, प्रतिद्वंदी मुकेश शर्मा को 150 मत से संतोष करना पड़ा. तीन मतों को निरस्त कर दिया गया. इसपर मुकेश शर्मा ने चुनाव प्रभारी की ओर से राम माहेश्वरी को विजेता घोषित करने के निर्णय को पक्षपाती बताते हुए इस पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही चुनाव ड्रॉ घोषित करने की मांग की.

बार एसोसिएशन के चुनाव प्रभारी लोकेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार को बार एसोसिएशंस के विभिन्न पदों पर चुनाव करवाया गया था, जिसमें अध्यक्ष पद पर राम महेश्वरी को एक वोट से विजयी घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में 304 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. महासचिव पद पर हुए मुकाबले में विनोद जैन ने 18 मतों से जीत हासिल की है. उन्हें 158 मत मिले. वहीं, प्रतिद्वंदी विवेक सक्सेना को 140 मतों से संतोष करना पड़ा.

अध्यक्ष पद पर चुनाव (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)

पढ़ें.लगातार दूसरी बार चूरू जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए एडवोकेट नरेंद्र सैनी

संयुक्त सचिव पद पर हुए चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला और अंतिम समय में तीन मत से प्रेमचंद मीणा ने बाजी मार ली. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धर्मराज व अत्ताउल्लाह खा को पटखनी दी. उपाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र सिंह झाला को 38 मतों से विजयी घोषित किया गया. कार्यालय सचिव पर सादिका अहमद कोषाध्यक्ष पर गोकुल प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य में दिनेश शर्मा तथा योगेंद्र गौतम विजयी रहे.

कोर्ट परिसर में हंगामा :अध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े मुकाबले के बीच रात तक रिकाउंटिंग का दौर चलता रहा. इस बीच महासचिव और अन्य पदों पर परिणाम घोषित होने के बाद साथी अधिवक्ता और उनके समर्थक ढोल की थाप पर जीत का जश्न मनाते नजर आए. चुनाव में विजयी घोषित हुए अधिवक्ताओं का उनके समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर उन्हें बधाई दी. वहीं, अध्यक्ष पद पर परिणाम में देरी से कोर्ट परिसर में हंगामा चलता रहा. इस बीच नाराज अधिवक्ताओं और उनके समर्थकों का सब्र जवाब दे गया और सभी मतगणना कक्ष के अंदर घुसकर हंगामा करने लगे. बाद में साथी अधिवक्ताओं की ओर से समझाइश कर उन्हें मतगणना कक्ष से बाहर निकाला गया.

पढ़ें.दूसरी बार सिद्धार्थ मेहता बने डूंगरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

प्रत्याशित ने उठाए सवाल :नवनियुक्त अध्यक्ष राम माहेश्वरी ने एक वोट से मिली जीत को लोकतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने अपने सभी साथी अधिवक्ताओं को उनको मत और समर्थन देने पर धन्यवाद दिया. वहीं, प्रतिद्वंदी मुकेश शर्मा ने चुनाव परिणाम पर सवाल उठाते हुए इस पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि चुनावी मतगणना में दोनों उम्मीदवारों को समान वोट मिले हैं. एक बैलेट पेपर पर सही चुनाव चिह्न के स्थान पर मतदाता की ओर से स्वस्तिक का निशान बनाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारियों ने इस बैलेट पेपर को वैध मानते हुए राम माहेश्वरी को विजयी घोषित कर दिया, जो नियमों के विरुद्ध और पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने कहा कि चुनाव नियमावली के अनुसार, स्वस्तिक या अन्य कोई भी प्रतीक मान्य नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details