उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगोपाल यादव बोले, उपचुनाव में बेइमानी नहीं होती तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाती - MULAYAM SINGH BIRTH ANNIVERSARY

नेताजी मुलायम सिंह को सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने दी श्रद्धांजलि, कहा, कुंदरकी-मीरापुर में दोबारा चुनाव हो, यहां जनता ने नहीं पुलिस ने वोट डाला

Etv Bharat
रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह को अर्पित के श्रद्धा सुमन. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 5:43 PM IST

इटावा: सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और बदायूं सांसद आदित्य यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ता के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने नेता जी इस दुनिया में कमी खलने की बात कही. इसके साथ ही उपचुनाव में गड़बड़ी को लेकर लेकर भी सवाल खड़े किए.


राम गोपाल ने कुंदरकी और मीरापुर में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. कहा, दोनों सीटों पर जनता ने नहीं पुलिस ने वोट डाला है. इलेक्शन कमीशन को स्वतः संज्ञान लेते हुए कुंदरकी और मीरपुर में देखना चाहिए. 70% बूथों पर असली मतदाता वोट देने पहुंचा ही नहीं. जनता को रोककर पुलिस ने वोट डाला. इसके साथ ही कुंदरकी और मीरापुर की तुलना पिछले दिनों बांग्लादेश में हुई अराजकता और हिंसा से किया.

सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जैसा हुआ, वैसा बांग्लादेश में हो रहा था. रामगोपाल ने कहा कि चुनाव आयोग अगर सही से काम कर रहा होता तो यह उप चुनाव अपने आप ही रद्द हो जाते. हम लोगों को चुनाव रद्द करने की मांग नहीं करनी पड़ती. रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर उपचुनाव में बेइमानी नहीं होती तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत रही होती. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा अगर 2027 में सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा.

रामगोपाल यादव ने कहा कि नेताजी कि कमी हमेशा खेलेगी. उन्होंने गरीबों को और असहाय लोगों को समाज में मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया. जो लोग कभी संसद की दहलीज पर नहीं पहुंच सकते थे. नेताजी ने उन्हें संसद की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया. गरीबों, किसानों और मजदूरों मजलूमों के मसीहा कहे जाते हैं. इसके अलावा ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधि बनने का भी काम किया है. नेताजी ने हर वर्ग में अपनी पहुंच इसलिए बनाई, क्योंकि उन वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया. आज यही लोग नेताजी को महान बता रहे हैं. नेता जी जैसा व्यक्तित्व इस दुनिया में कभी-कभी ही आते हैं.

इसे भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव जयंती; सपा मुखिया अखिलेश यादव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details