बिलासपुर:अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद लोगों में भी राम के प्रति भक्ति में इजाफा देखने को मिल रहा है. लोग जगह-जगह रामायण का पाठ करा रहे हैं. कई लोग घर में हर दिन रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं. इस बीच बिलासपुर की बिटिया भी अपने ससुराल पहुंचने पर ससुरालवालों को रामचरित मानस की चौपाइयां सुना रहीं हैं.
बिलासपुर की बेटी ने ससुराल वालों का जीता दिल: बिलासपुर जिले के आसमा सिटी में रहने वाले साहू परिवार की बेटी की शादी कोटा के रहने वाली माही से हुई है. माही धार्मिक और सामाजिक रीतियों को मानने वाली है. उसने ससुराल में पहले दिन ही घरवालों का दिल जीत ली. माही जब मायके से ससुराल पहुंचीं तो छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार कुलदेवी की पूजा-अर्चना की. छत्तीसगढ़ में ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के लिए बहू अपने मायके से उपहार लाती है और सभी को भेंट करती हैं. साहू परिवार में भी विवाह के बाद ससुराल पहुंची बहू ने ससुराल वालों के लिए उपहार लाने का काम किया. माही ने ससुराल वालों के लिए उपहार के साथ सभी सदस्यों और अतिथियों को हनुमान चालीसा भेंट की. इतना ही नहीं माही ने अपने मीठे स्वर से हनुमान चालीसा का पाठ कर ससुराल वालों का दिल जीत लिया. साथ ही माही ने रामचरितमानस की चौपाई भी घरवालों को सुनाई. ये देख घरवाले काफी खुश हो गए.