मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस दिन पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी. हर मंदिर में खास पूजा-अर्चना की जाएगी. इस बीच मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के राम जानकी मंदिर में हर दिन प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सैंकड़ों की तादाद में भक्त शामिल हो रहे हैं. ये सभी नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरते हैं.
22 जनवरी तक हर दिन होगी प्रभातफेरी: वहीं, 22 जनवरी को लेकर नगर के सभी मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है. शहर के रामजानकी मंदिर से रोजाना सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है. ये प्रभात फेरी नगर के अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरती है. इस दौरान कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोग भक्तों का स्वागत करते हैं. इस बीच भजन कीर्तन में शामिल भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. बताया जा रहा है कि यह प्रभात फेरी 22 जनवरी तक लगातार चलेगी. जिसका उत्साह शहर से लेकर गांव-गांव तक देखने को मिल रहा है.