मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: इन दिनों पूरे देश में राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. सालों प्रतिक्षा के बाद आखिरकार रामजी अयोध्या में विराजमान हुए हैं. यही कारण है कि हर राम भक्त अयोध्या एक बार जाकर रामजी के दर्शन को पहुंच रहे हैं. इस बीच मनेन्द्रगढ़ से एक 60 साल का रामभक्त पैदल रामजी की यात्रा के लिए निकल पड़े हैं. जगह-जगह रामभक्त इनका स्वागत कर रहे हैं.
सात नदियों का जल लेकर करेंगे रामलला का दर्शन: दरअसल, मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से पंडित विष्णु दत्त मिश्रा नंगे पांव रामजी के दर्शन को निकल पड़े हैं. सबसे पहले उन्होंने हसदेव नदी का जल लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन किए फिर वो रामजी की नगरी अयोध्या के लिए निकल पड़े. इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. ईटीवी भारत ने पंडित विष्णु दत्त मिश्रा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "यहां से पहले अमरकंटक पहुंचेंगे. वहां से प्रयागराज होते हुए सात नदियों का जल लेकर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे.पहले जब अयोध्या गया था तब संकल्प लिया था कि जब भगवान नारायण अपने स्थान पर विराजमान हो जाएंगे, तो वह उनसे निवेदन करेंगे कि वह कैलाश मानसरोवर को भी स्वतंत्र करावे. क्योंकि यह वर्तमान में चीन के अधीन है और हमारा यह भारतवर्ष बाबा भोलेनाथ के बिना अधूरा सा है."