बिजनौर:हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को बिजनौर से RLD प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित किया. जिले के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित रैली में को जयंत और सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, अबकी बार बीजेपी आरएलडी के गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को भारी मतों से विजयी बनाना है. दोनों नेताओं को सुनने के लिए नुमाइश ग्राउंड में काफी संख्या में जनता पहुंची थी.
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, अबकी बार आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान को 19 अप्रैल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए नल का बटन दबाकर वोट देने का काम करें. चौधरी चरण सिंह को भाजपा ने भारत रत्न देने का काम किया है. और सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को सम्मानित करने का काम किया. जयंत ने अखिलेश पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश ने मेरी कीमत 1 रुपया लगाई है. जयंत ने कहा की, अखलेश जी मैं आपको शतरंज की ढाई चाल से एक बार फिर से शिकस्त देना का काम करूंगा.