सासाराम: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में राजनीतिक भागीदारी और सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर भारतीय विश्वकर्मा महासंघने भी अपने समाज को एकजुट करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को जिले के डेहरी में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का एक दिवसीय जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न हुआ.
डेहरी में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक: कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के दीप नारायण शर्मा और संचालन संजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वकर्मा समाज के इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा सम्पूर्ण बिहार में जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, ताकि विश्वकर्मा वंशज जागरूक होकर एकजुट हो सके.
"आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता है. विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को अब नौकरी और रोजगार चाहिए. समाज के लोग जब तक एमपी, एमएलए नहीं बनेंगे, तब तक विश्वकर्मा समाज के अधिकारों का हनन होता रहेगा. अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी गणतांत्रिक समाज पार्टी के बैनर तले प्रदेश के हरेक विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े कर उन्हें जिताने का काम करेंगे." - मुकुल आनंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय विश्वकर्मा महासंघ