राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा रक्षाबंधन और रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव - madan dilawar - MADAN DILAWAR

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दावा किया है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार जुलाई के पहले सप्ताह में ही छात्रों के हाथों में नई पाठ्य पुस्तक पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में रक्षाबंधन से एक दिन पहले रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाएगा. इसी तरह 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भी धूमधाम से मनाया जाएगा.

सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा रक्षाबंधन
सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा रक्षाबंधन (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 9:07 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV bharat Jaipur)

जयपुर.प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब रक्षाबंधन और रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भी सेलिब्रेट किया जाएगा. शुक्रवार को कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए शिक्षण सत्र के दौरान आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित निपुण कैलेंडर का विमोचन किया गया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को निपुण कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि इस कैलेंडर को पढ़कर बच्चे संस्कार भी लेंगे. कुछ अच्छी आदतें भी डालेंगे, क्या खाना चाहिए, क्या नहीं खाना चाहिए, इसका भी उल्लेख कैलेंडर में है.

मदन दिलावर ने बताया कि कुछ उत्सव मनाने का भी उल्लेख इस कैलेंडर में किया गया है. खुशी की बात ये है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को धूमधाम से मनाने का उल्लेख भी किया गया है. कोशिश यही है कि रक्षा बंधन के एक दिन पहले सभी स्कूलों में रक्षाबंधन पर्व मनाएं, ताकि सभी बच्चों में भाई-बहन या भाई-भाई जैसा सद्भाव बना रहे.

इसे भी पढ़ें- दिलावर के आदिवासियों पर दिए बयान पर सदन में हंगामा, मंत्री की सफाई के बाद भी माफी पर अड़ा विपक्ष - Uproar In Assembly

छात्रों को पाठ्य पुस्तक पहुंची : शुक्रवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह हुआ. यहां दावा किया गया कि प्रदेश के 66 हजार राजकीय विद्यालयों तक छात्रों को पाठ्य पुस्तक पहुंचाई गई. इसे लेकर दिलावर ने कहा कि वो अपने जीवन का पहला कार्यक्रम देख रहे हैं, जिसमें जुलाई का पहला सप्ताह खत्म होने से पहले राजस्थान के सभी छात्रों के हाथों में नई पाठ्य पुस्तक पहुंच गई हैं, अन्यथा जनवरी-फरवरी तक भी, यानी परीक्षा निकट आ जाती थी, तब तक भी बच्चों के हाथों में पाठ्य पुस्तक नहीं होती थी.

दिलावर ने कहा कि ये सौभाग्य है कि इस बार जुलाई महीने में ही संभव हो पाया है. इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने छात्रों को पुस्तकों से ज्ञान और संस्कार ग्रहण करते हुए उन्नति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया और विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details