प्रदेशभर में रक्षा बंधन का पर्व (ETV Bharat Rajasthan) जोधपुर/डीडवाना/बूंदी :पूरे प्रदेशभर में सोमवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है. दोपहर डेढ़ बजे के बाद भद्रा खत्म होने पर बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध रहीं हैं. जोधपुर के केंद्रीय करागार में भी ये पर्व मनाया गया. वहीं, डीडवाना कुचामन जिले में शहीदों की बहनों ने अपने भाई की प्रतिमा को राखी बांधी है. इसी तरह बूंदी में भी महिलाएं राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क सेवा का लाभ उठा रहीं हैं.
जोधपुर में बहनों ने जेल में भाइयों बांधी राखी :जोधपुर में सुबह 10 बजे से ही बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचने लगीं. जेल प्रबंधन ने भी इसके पूरे इंतजाम कर रखे थे. जेलर प्रदीप लखावत ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्योहार है. ऐसे में जेल में बहनों को प्रवेश देने के लिए व्यवस्था बनाई गई. उनके साथ लाए गे सामान की सुरक्षा की दृष्टि से जांच करने के बाद उन्हें आगे कारागृह में प्रवेश दिया गया. जेल प्रबंधन ने जेल में राखी बांधने के लिए एक जगह निश्चित की है. सलाखों के एक तरफ भाई थे, दूसरी ओर बहनें. भाइयों ने सलाखों में से हाथ निकाला तो बहनों ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. इस दौरान कई भाई-बहनों की आंखों से आंसू छलक पड़े.
जोधपुर जेल में मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व (ETV Bharat Jodhpur) इसे भी पढे़ं :1,443 शहीदों के परिवारों को भजनलाल सरकार ने रक्षा बंधन पर भेजा खास तोहफा, वीरांगनाओं ने बांधी CM को राखी - Raksha Bandhan 2024
डीडवाना में शहीद की प्रतिमा पर बहनों ने बांधी राखी :डीडवाना के ग्राम मामडोदा के शहीद हेमराज शर्मा की बहनें मनीषा और मधुबाला सोमवार को शहीद स्मारक पहुंचीं. यहां उन्होंने सबसे पहले अपने भाई की मूर्ति को तिलक लगाया, फिर कलाई पर राखी बांधकर अपने शहीद भाई हेमराज शर्मा को याद किया. शहीद की बहनों ने बताया कि आज केवल भाई की यादें ही रह गई हैं, लेकिन हमें हमारे भाई की शहादत पर गर्व है. उन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी है.
डीडवाना में शहीद की प्रतिमा पर बहनों ने बांधी राखी (ETV Bharat Didwana) बूंदी में महिलाओं ने निशुल्क सफर का उठाया आनंद :बूंदी सहित प्रदेशभर में रक्षा बंधन पर राजस्थान रोडवेज में बहनों के लिए निशुल्क यात्रा का तोहफा सरकार की ओर से दिया गया है. ऐसे में सोमवार को महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर करते हुए अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए जा रही हैं. निशुल्क यात्रा को लेकर बस स्टैंड पर भी महिलाओं की भीड़ नजर आई. हर बस महिलाओं से भरी हुई नजर आई. मुख्य प्रबंधक बूंदी डिपो सुनीता जैन ने बताया कि राज्य सरकार ने रक्षा बंधन के लिए 18 अगस्त रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त रात्रि 12 तक महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है, जिसके तहत लोकल और एक्सप्रेस बसों में महिलाएं निशुल्क की यात्रा कर सकेंगी. यात्री भार को देखते हुए विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बसों को लगाया है, ताकि महिला यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
बूंदी में बसों में दिखी महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat Bundi) भीलवाड़ा में भी जेल में मनाई गई राखी :भीलवाड़ा के जिला कारागृह में भी आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. यहां सजा काट रहे भाइयों को बहनें राखी बांधने पहुंचीं. इस दौरान बहनों की आंखों से आंसू नम हो गईं. जेल अधीक्षक भैरों सिंह राठौड़ ने कहा कि बहनों के लिए अलग से व्यवस्था की है, जिससे वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सके. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.