जींद :बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है. ये गीत तो आपने जरूर सुना होगा. जी हां बात हो रही है रक्षाबंधन के त्यौहार की. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन वाले दिन इस बार सावन का अंतिम सोमवार और श्रावण पूर्णिमा दोनों हैं. वहीं रक्षाबंधन पर भद्रा का भी साया है.
रक्षाबंधन पर भद्रा का समय :सोमवार (19 अगस्त) को रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह पांच बजकर 53 मिनट से शुरू हो जाएगी और दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी. भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में ही बहन को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए क्योंकि मान्यताओं के मुताबिक भद्रा को अशुभ माना जाता है और उस वक्त आप जो भी काम करते हैं, उसका कोई शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. आपको कोई भी शुभ कार्य करना है तो भद्रा खत्म होने का इंतज़ार जरूर करना चाहिए. वहीं रक्षाबंधन के दिन राहुकाल सुबह 7.31 बजे से 09.08 बजे तक है.
जानिए राखी बांधने का सही समय :जींद के पंडित नवीन शास्त्री के मुताबिक शुभ मुहूर्त में ही भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र को बांधा जाना चाहिए. पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से लेकर रात 9.07 बजे तक है. सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में रक्षाबंधन मनाया जाता है, लेकिन उसमें भद्रा का साया ना हो, इसका विशेषकर ख़ास ध्यान रखा जाता है.
जानिए क्या है राखी बांधने का सही समय ? (Etv Bharat) सावन सोमवार-श्रावण पूर्णिमा का बना संयोग :रक्षाबंधन वाले दिन सावन का अंतिम सोमवार और श्रावण पूर्णिमा दोनों हैं. सावन के अंतिम सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की पूजा जरूर करें. वहीं श्रावण पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान के बाद दान करना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
रक्षा बंधन पर्व पर बाज़ार गुलजार :रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार राखियों से गुलजार हो गए हैं. बाज़ार में बहनों की भीड़ नज़र आ रही है जो अपने भाईयों की कलाई के लिए खूबसूरत राखी खरीदने में लगी हैं. बाजार में इस समय पांच रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक कीमत की राखियां मिल रही हैं. वहीं रुपयों और चांदी की राखियों की डिमांड भी बढ़ी है. बहनों के उत्साह के आगे राखियों के महंगे दाम भी उनके उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं
राखियों से गुलजार बाज़ार (Etv Bharat) फैंसी राखियों की डिमांड बढ़ी :रक्षा बंधन का पर्व अब रेशम के धागे तक सीमित नहीं रह गया है. रेशम की डोर की जगह अब फैंसी राखियों ने ले ली है. दुकानदार जशन गोस्वामी ने बताया कि पहले रेश्मी धागों को भाई की कलाई पर बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता था. आज बाजार में रत्न जड़ित, स्टोन, चांदी, खिलौनों, कुंदन, कप्पल, धागा, लाइट, रूद्राक्ष, चंदन, टेडी बीयर, पंखेवाली, छोटा भीम, बैंड, पेयर राखी की डिमांड देखने को मिल रही है.
चांदी की राखी भी की जा रही पसंद :सर्राफा बाजार में मौजूद दुकानदार राजन ने बताया कि महिलाएं इस बार चांदी की राखी बहुत पसंद कर रही हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक है. चांदी की राखियों में प्यारे भैया, माय ब्रदर, मिक्की माउस की राखियां और ब्रेसलेट काफी पसंद किए जा रहे हैं. इसके अलावा गणेश, शिव, स्वास्तिक, ओम आदि की राखियां भी खूब बिक रही हैं. दुकानदार प्रदीप ने कहा कि टेडी बीयर, मोटू-पतलू, छोटा भीम, छुटकी, लिटिल सिंघम, बेनटेन आदि कार्टून कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
जानिए बाज़ार में राखी की कीमत -
- धागा राखी - 10 से 100 रुपये तक
- चांदी की राखी - 1000 से 3500 रुपये तक
- कुंदन राखी - 300 से 700 रुपये तक
- कप्पल राखी - 700 से 1200 रुपये तक
- खिलौना राखी - 50 से 300 रुपये तक
रक्षा बंधन पर्व 2024 की धूम (Etv Bharat)
राखी पर गिफ्ट का बाज़ार भी गुलज़ार :राखी के साथ-साथ रक्षाबंधन को लेकर गिफ्ट का बाजार भी गुलजार है. रक्षाबंधन पर अपनी बहन को देने के लिए भाई कॉफी मग से लेकर सोने-चांदी के बने ब्रेसलेट तक की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा परफ्यूम, टेडी बियर, चॉकलेट पैक जैसे गिफ्ट की भी भरमार है. कुछ भाई अपने बहनों के लिए आभूषणों की भी खरीदारी कर रहे हैं.