उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एशिया के बड़े बाजार मेरठ में 250 से लेकर 5 लाख रुपये तक की सोने-चांदी की राखियां, बहनों को भा रही अलग वैरायटी - Rakshabandhan 2024

मेरठ के बाजारों में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रौनक है. रुद्राक्ष, स्वास्तिक, नवग्रह, सोने चांदी रुद्राक्ष और हीरे जड़ित राखियों, नवरतन राखियां आदि इस बार बाजार में खूब लुभा रही हैं. इतना ही नहीं ढाईसौ रुपये से लेकर 5 लाख रूपये तक की कीमत की राखियां बाजार में हैं.

etv bharat
मेरठ के बाजार में रक्षाबंधन पर धूम (photo credit- etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 9:40 AM IST

मेरठ के बाजार में रक्षाबंधन पर धूम, लुभा रही सोने चांदी की राखियां (video credit- etv bharat)

मेरठ:रक्षाबंधन के पर्व को लेकर इन दिनों बाजार गुलजार हैं. परंपरागत राखियों से इतर भी स्वर्ण नगरी के नाम से मशहूर मेरठ में सोने, चांदी समेत हीरे जड़ी राखियां मौजूद हैं. इतना ही नहीं, इस बार रुद्राक्ष से सुसज्जित खास राखियां भी खूब छाई हुई हैं. मेरठ के सर्राफा बाजार में इस वक्त हर तरफ चहल पहल है. बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए अलग तरह की राखियां खरीद रहीं हैं.

गौरतलब है कि मेरठ का सर्राफा बाजार एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं. वहीं देश से ही नहीं, देश के बाहर से भी यहां लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. बाजार में देश भर से सर्राफा कारोबारी पहले ही तमाम तरह की राखियों को पसंद करके ले जा रहे हैं. सर्राफा व्यापारी शम्मी सपरा ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार अलग डिजाइन की राखियों को खूब पसंद किया जा रहा है.

सोने चांदी की रुद्राक्ष राखियां:सर्राफा व्यापारी ने बताया, कि चांदी की राखी जिसमें रुद्राक्ष और डमरू है. वह राखी तो इस बार बहनों को खूब ही आकर्षित कर रही है. इसी प्रकार श्रीयंत्र की राखी, नवरत्न जड़ी हुई राखी विशेष रूप से हर किसी को भा रही हैं. वहीं, रिवालविंग ओम राखी भी इस बार चांदी से तैयार की गई है. रुद्राक्ष समेत स्वर्ण निर्मित ओउम आकृति की राखी भी बेहद ही खास है.

इसे भी पढ़े-इस शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर बांधें राखी, यश-समृद्धि की होगी प्राप्ति, रक्षाबंधन में न करें यह गलती - Auspicious time of Rakshabandhan

ढाई सौ से 5 लाख तक की राखियां : कीमत की बात करें तो चांदी की राखियों की खूब डिमांड है. इस बार बाजार में ढाई सौ रुपये से चांदी की एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखियों की रेंज की शुरुआत है, जबकि दस हजार रुपये तक की रेंज की चांदी निर्मित राखी मार्केट में मौजूद हैं. वहीं इसी प्रकार गोल्ड या सोने से निर्मित राखियों की रेंज की तो 15 हजार रुपये से लेकर 5 लाख की स्वर्ण निर्मित राखियां उपलब्ध हैं इस रेंज में डायमंड भी लगे हुए हैं.

सर्राफा कारोबारी शम्मी सपरा बताते हैं कि हर प्रकार की राखियां सर्राफा बाजार में बहनों द्वारा अपने भाइयों के लिए पसंद की जा रही हैं. हाल ही में बजट आया है. सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है, जिससे ग्राहक भी रेट कम होने से बाजार में खूब खरीदारी कर रहे हैं.

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय अग्रवाल बताते हैं, यह भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला त्यौहार है. ऐसे में ज्वैलर्स भी इस अवसर को गंवाना नहीं चाहते हैं. लोगों की डिमांड के मुताबिक अलग-अलग डिजाइन तैयार किए गए हैं.

सर्राफा कारोबारी प्रियांशु ने कहा, कि बाजार में खूब रौनक है और राखी के त्यौहार को लेकर कई माह पहले से ही खास तैयारी की थी. इस मौके पर अपने भाइयों के लिए राखी लेने पहुंचीं. कई बहनों ने बताया कि इस बार काफी यूनिक और एंटीक राखियां उन्हें देखने को मिली हैं, जिनमें से वे अपने भाइयों के लिए पसंद कर रहीं हैं.

यह भी पढ़े-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन किस रंग की राखी बांधें - Raksha bandhan 19 August

ABOUT THE AUTHOR

...view details