कोटा.जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली थी. वहीं, शनिवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंची. मृतका के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई राखी गौतम ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. राखी गौतम ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है और न ही बदमाशों में सरकार का कोई खौफ है. प्रदेश में 12 से 15 मामले रोज इस तरह के सामने आ रहे हैं.
राखी ने कहा कि इस पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि दबंग परिवार के लोग उसे धमका रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दिया जाए. हालांकि, मुआवजा बेटी के चले जाने का खामियाजा पूरा नहीं कर सकता है. हम सड़क से लेकर सीएम हाउस तक इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे और महिलाओं को अत्याचार से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में जब से भाजपा आई है, तभी से महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़े हैं. बूढ़ादीत पीड़िता के परिवार से उन्होंने बात की है, लेकिन केवल पिता ही घटना के बारे में कुछ बता पाए, जबकि उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मृतका का परिवार निहायती गरीब है. भाजपा सरकार का एक भी प्रतिनिधि उनसे जाकर नहीं मिला है.