झारखंड

jharkhand

राकेश रंजन बनाए गए देवघर एसपी, दुमका को आईजी और पलामू को मिला नया डीआईजी - IPS POSTING

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 6:43 PM IST

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राकेश रंजन देवघर के नए एसपी बनाए गए हैं. इसके अलावा दुमका और आईजी और पलामू को नए डीआईजी भी मिले हैं.

IPS POSTING
IPS POSTING

रांची:चुनाव आयोग के निर्देश पर आईपीएस राकेश रंजन को देवघर का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा विजयलक्ष्मी को दुमका आईजी, वाईएस रमेश को डीआईजी पलामू और सुमित अग्रवाल को रांची के ग्रामीण एसपी बनाया गया है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ कैलाश करमाली को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है.

चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया था. इसके साथ ही निर्देश दिया था कि देवघर एसपी, दुमका आईजी, पलामू डीआईजी और रांची के ग्रामीण एसपी के लिए तीन-तीन आईपीएस के नाम का पैनल भेजे जिसमे से एक की पोस्टिंग रिक्त पदों पर की जाएगी.

कौन कहां गया

चुनाव आयोग के निर्देश पर आईपीएस राकेश रंजन को देवघर का नया एसपी बनाया गया है. विजयलक्ष्मी को दुमका आईजी, वाई एस रमेश को डीआईजी पलामू और सुमित अग्रवाल को रांची के ग्रामीण एसपी और आईपीएस कैलाश करमाली को रांची के ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग में शिकायत मिलने के बाद आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया था. इसके साथ ही निर्देश दिया था कि देवघर एसपी, दुमका आईजी, पलामू डीआईजी और रांची के ग्रामीण एसपी के लिए तीन-तीन आईपीएस के नाम का पैनल भेजे. जिसमे से एक की पोस्टिंग रिक्त पदों पर की जाएगी.

देवघर एसपी को हटाने के बाद आयोग ने मांगा था नामों का पैनल

गौरतलब है कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के आठ डीएम और 12 एसपी को पद से हटा दिया गया. उसी दौरान झारखंड में देवघर एसपी को हटाया गया था, आयोग ने देवघर एसपी के साथ-साथ पलामू डीआईजी, दुमका आईजी और रांची ग्रामीण एसपी की पोस्टिंग के लिए भी पैनल मांगा था.

अजित पीटर डुंगडुंग चुनाव कार्य में भाग नहीं लेंगे

गौरतलब है कि देवघर एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवायी थी. उसी के आधार पर देवघर एसपी को हटा दिया गया. इसके साथ ही उन्हें हर तरह के चुनावी कार्य से दूर रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:

देवघर एसपी को हटाने के भारत निर्वाचन आयोग के फैसले पर झामुमो ने उठाए सवाल, सरकारी एजेंसियों पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप

भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर एसपी को हटाया, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

Last Updated : Apr 4, 2024, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details