मंडी:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के चलते भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कंगना रनौत पर दिए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर राकेश जम्वाल ने पलटवार किया है. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने जगत सिंह नेगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस तरह की बयानबाजी करके अपनी मानसिकता को दर्शाया है.
राकेश जम्वाल ने नेगी पर साधा निशाना
रविवार को सुंदरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश जम्वाल ने कहा अगर भाजपा ने बोलना शुरू किया तो कांग्रेस के मित्रों का क्या होगा? बता दें कि प्रदेश के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणियों से सूबे की राजनीति में बवाल मच गया है. राकेश जम्वाल ने राजस्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जगत सिंह नेगी लंबे समय तक होलीलॉज में चुगते रहे हैं और अभी नादौन में चुग रहे हैं. इस कारण इस स्तर पर जगत सिंह नेगी की जुबान फिसल रही है. इस प्रकार की बयानबाजी से संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपनी मानसिकता को दर्शाया है. राकेश जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सौभाग्य है कि वो भगवान शिव और राम के आसपास ही रहते हैं.