बेमेतरा:छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 धूमधाम से मनाया जा रहा है. खास बात यह है कि राजधानी रायपुर के साथ ही सभी जिलों में भी जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम हो रहा है. बेमेतरा में भी आज छत्तीसगढ़ के लोकरंग की छठा बिखर रही है.
राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम:राज्योत्सव में सबसे पहले स्थानीय स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. छत्तीसगढ़ी लोक गायक संजय सुरीला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी. वहीं प्रदेश के विभिन्न कलाकारों द्वारा लोकरंग की प्रस्तुति दी जाएगी.
बेमेतरा में राज्योत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)
राज्योत्सव की शोभा बढ़ाएंगे सांसद और विधायक:राज्योत्सव कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौहान मुख्य अतिथि हैं. वहीं बेमेतरा विधायक दीपेश साहू और साजा विधायक ईश्वर साहू भी शामिल हो रहे हैं. राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की भी खास तैयारी है.
बेमेतरा में राज्योत्सव का कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)
राज्योत्सव में कई विभागों के स्टॉल:13 विभागों ग्रामीण एवं पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य,पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, समाज कल्याण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम और जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं.
बेसिक स्कूल खेल मैदान में राज्योत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)
महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्चों और महिलाओं के सुपोषण के लिए पौष्टिक व्यंजनों पर आधारित स्टॉल लगाए हैं. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर आधारित स्टॉल लगाए हैं. जनसंपर्क विभाग की विकास आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है.