जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम बेहद धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान राज्योत्सव के मंच पर राजनीति भी दिखाई दी. जांजगीर जिले के कांग्रेस के तीनों विधायकों ने राज्य स्थापना दिवस में शिरकत की. इस दौरान कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने जांजगीर जिले के विकास के लिए साय सरकार से मांग की. उन्होंने राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर मेडिकल कॉलेज की सौगात को पूरा करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज को भी पूरा करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीजेपी के विधायक राजेश मूणत से मांग की. इस दौरान ब्यास कश्यप ने भूपेश बघेल के कार्यकाल की तारीफ की. इस पर राजेश मूणत ने तंज कसा और कहा कि हम ही बनाए हैं हम ही संवारेंगे.
राज्योत्सव पर सियासी जंग: राज्योत्सव के मौके पर जांजगीर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेताओं में खुद की पार्टी को अच्छा बताने की होड़ दिखी. इस दौरान कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अटल जी को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए विकास की बात को कहना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई मांगे कर दी.
जांजगीर में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया था. अब साय सरकार जल्दी मेडिकल कॉलेज के निर्माण शुरू करवाए. जांजगीर में इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जाए. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जांजगीर चांपा जिले का विकास किया जाए: ब्यास कश्यप, कांग्रेस विधायक