छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर के विकास पर कांग्रेस और बीजेपी की जंग, ब्यास कश्यप की मांग पर राजेश मूणत का तंज

राज्योत्सव के मंच पर जांजगीर चांपा में राजनीति का रंग हावी रहा. यहां ब्यास कश्यप की मांग पर राजेश मूणत ने चुटकी ली.

JANJGIR CHAMPA DEVELOPMENT
जांजगीर चांपा में राज्य स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 11:09 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम बेहद धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान राज्योत्सव के मंच पर राजनीति भी दिखाई दी. जांजगीर जिले के कांग्रेस के तीनों विधायकों ने राज्य स्थापना दिवस में शिरकत की. इस दौरान कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने जांजगीर जिले के विकास के लिए साय सरकार से मांग की. उन्होंने राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर मेडिकल कॉलेज की सौगात को पूरा करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज को भी पूरा करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीजेपी के विधायक राजेश मूणत से मांग की. इस दौरान ब्यास कश्यप ने भूपेश बघेल के कार्यकाल की तारीफ की. इस पर राजेश मूणत ने तंज कसा और कहा कि हम ही बनाए हैं हम ही संवारेंगे.

राज्योत्सव पर सियासी जंग: राज्योत्सव के मौके पर जांजगीर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेताओं में खुद की पार्टी को अच्छा बताने की होड़ दिखी. इस दौरान कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अटल जी को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए विकास की बात को कहना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई मांगे कर दी.

जांजगीर चांपा में राजनीति का रंग (ETV BHARAT)

जांजगीर में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया था. अब साय सरकार जल्दी मेडिकल कॉलेज के निर्माण शुरू करवाए. जांजगीर में इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जाए. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जांजगीर चांपा जिले का विकास किया जाए: ब्यास कश्यप, कांग्रेस विधायक

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने बोला हमला: ब्यास कश्यप और कांग्रेसियों की मांग पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने तंज कसा. कांग्रेस के भूपेश सरकार में किए गए दावे को भी उन्होंने झूठा बताया. भूपेश बघेल के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ के विकास में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं होने का आरोप उन्होंने लगा दिया.

जब से छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ है. जब जब बीजेपी सरकार रही है. राज्य का तेजी से विकास हुआ है. भारत रत्न पूर्व पीएम अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था. डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का चहमुखी विकास हुआ. साय सरकार के दौरान सांय सांय काम हो रहा है. हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे: राजेश मूणत, बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री

स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने किया कमाल: स्थापना दिवस कार्यक्रम में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम पेश किया. पामगढ़ के मलखम्भ खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ी वेश भूषा पहन कर संगीतमय प्रस्तुति दी. जिसकी सभी ने सराहना की. छात्र छात्राओं ने भी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में शामिल होने आए अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दूसरा दिन, लोकरंगों की बिखरी छटा, राज्यपाल और सीएम ने लोगों को दी बधाई

कवर्धा की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, उप राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

कब, कहां और कैसे फ्री में देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच, किन खिलाड़ियों पर होगी नजर

Last Updated : Nov 5, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details