राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने समाज को बांटा, अध्यक्ष होने के बावजूद खरगे सिर्फ कुर्सी उठाने का करते हैं काम - RAJYAVARDHAN SINGH RATHORE

कांग्रेस की मानसिकता रही है कि समाज को बांटो और राज करो. अध्यक्ष होने के बावजूद खरगे सिर्फ कुर्सी उठाने का काम करते हैं.

Rajyavardhan Singh Rathore
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 3:04 PM IST

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा महाराष्ट्र में बीजेपी को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जाने के बाद कांग्रेस की मानसिकता रही है कि समाज को बांटो और राज करो. पिछले 60 साल के अंदर कांग्रेस में एक ही परिवार हावी रहा है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बाद भी खरगे कुर्सी उठाते नजर आते हैं.

राठौड़ ने कहा कि देश की जनता ने अब संकल्प ले लिया है कि देश की बागडोर जनता के पास रहेगी. इसी के कारण पिछले 11 साल से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद मिल रहा है. हम किसी भी वर्ग क्षेत्र से हों, हम सब एक हैं. एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव से देश आगे बढ़ रहा है. दुनिया के देश भारत से बात करना चाह रहे हैं. भारत से हाथ मिलाना चाहते हैं.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जुबानी हमला (ETV Bharat Jaipur)

विदेश में छवि खराब कर रहे : राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीयता के भाव से राज कर रही है. इसी कारण वापस सत्ता में आई है और हर बार कांग्रेस के पैरों से जमीन खिसक जाती है. राज्यवर्धन ने कहा कि कांग्रेस के लोग जब भी देश से बाहर जाते हैं तो भारत को तोड़ने की बात करते हैं. उनका उद्देश्य केवल भारत को तोड़ना होता है. कांग्रेस का फिक्स सेट फार्मूला है कि कास्ट कौन सी है, उसमें समाज कौन सा है, उसमें टेढ़े-मेढ़े नारे दो, भ्रम फैला दो और जब बंट जाएं तो राज कर लो.

पढ़ें :कांग्रेस दलित विरोधी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी : CM भजनलाल

ये दिया बयान : खरगे ने एक बयान देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री और पीएम देश को बांटने का काम कर रहे हैं. खरगे ने कहा कि पहले बीजेपी ये तय कर ले कि किसका नारा अपनाना है- योगीजी का या मोदीजी का. खरगे ने कहा कि बीजेपी भड़काऊ भाषण देती है, झूठ बोलती है और लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details