हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा को जल्द मिलेगी नई विधानसभा, किरण चौधरी ने कहा-'10 एकड़ में बनेगा नया विधानसभा भवन' - HARYANA NEW VIDEHAN SABHA BHAWAN

हरियाणा को चंडीगढ़ में जल्द नई विधानसभा मिलेगी. किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.

Haryana New Videhan Sabha Bhawan
Haryana New Videhan Sabha Bhawan (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 4:02 PM IST

भिवानी:चंडीगढ़ में हरियाणा का नया विधानसभा भवन बनाने को लेकर हरियाणा-पंजाब सरकार के सभी नेता आमने-सामने हैं. इसको लेकर दोनों राज्यों के बीच खींचातानी भी चल रही है. केंद्र सरकार से भी हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में विधानसभा भवन बनाने की मंजूरी मिल गई है. ये सब बीजेपी की नीतियों की बदौलत लंबे समय के बाद संभव हो पाया है. जो कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है. इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि जल्दी ही हरियाणा वासियों को नया विधानसभा भवन मिलेगा.

'हरियाणा को जल्दी मिलेगी नई विधानसभा': किरण चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान में भिवानी जिला 8वें स्थान पर है. लेकिन अब पहले स्थान पर लाना उनका लक्ष्य है. जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं की बराबर की भागीदारी व मेहनत जरूरी है. किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है. जिसके तहत भिवानी जिला में ढाई लाख नए सदस्य जोड़े जाएंगे.

Haryana New Videhan Sabha Bhawan (Etv Bharat)

'10 एकड़ में बनेगा विधानसभा भवन': उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जी-जान लगाते हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान को सफल बनाए. राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद चंडीगढ़ में 10 एकड़ में नई विधानसभा बनेगी. जिसके बाद सभी विधायकों को बैठने के लिए नई जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि नई विधानसभा के लिए राज्य सरकार ने पंचकूला की 12 एकड़ जमीन चंडीगढ़ प्रशासन को हस्तांतरित की है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की नई विधानसभा पर सियासत, पंजाब के वित्त मंत्री बोले- एक इंच भी जमीन नहीं देंगे, हरियाणा के सीएम का जवाब- चंडीगढ़ पर हमारा भी हक

ये भी पढ़ें:पंजाब के CM पर भड़के हरियाणा के "गब्बर", बोले - "चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक, पहले पढ़ लें एग्रीमेंट"

Last Updated : Nov 17, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details