भिवानी:चंडीगढ़ में हरियाणा का नया विधानसभा भवन बनाने को लेकर हरियाणा-पंजाब सरकार के सभी नेता आमने-सामने हैं. इसको लेकर दोनों राज्यों के बीच खींचातानी भी चल रही है. केंद्र सरकार से भी हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में विधानसभा भवन बनाने की मंजूरी मिल गई है. ये सब बीजेपी की नीतियों की बदौलत लंबे समय के बाद संभव हो पाया है. जो कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है. इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि जल्दी ही हरियाणा वासियों को नया विधानसभा भवन मिलेगा.
'हरियाणा को जल्दी मिलेगी नई विधानसभा': किरण चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान में भिवानी जिला 8वें स्थान पर है. लेकिन अब पहले स्थान पर लाना उनका लक्ष्य है. जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं की बराबर की भागीदारी व मेहनत जरूरी है. किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है. जिसके तहत भिवानी जिला में ढाई लाख नए सदस्य जोड़े जाएंगे.