हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"कभी बंसीलाल का सम्मान नहीं किया, वो उत्तराधिकारी बनने का ढोंग रच रहे हैं, चुनाव में सिखाएंगे सबक " - Haryana Assembly Election 2024

भिवानी के तोशाम क्षेत्र में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के पक्ष में प्रचार किया और उनके समर्थन में जनता से वोट मांगे. उन्होंने दावा किया कि लगातार तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

KIRAN CHAUDHARY STATEMENT
KIRAN CHAUDHARY STATEMENT (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 18, 2024, 8:10 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 8:34 PM IST

किरण चौधरी का बयान (Etv Bharat)

भिवानी : जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को मनसरबास, ढाणी जाटाण, बाबरवास, चंदावास आदि गांवों में भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा सीट से भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस प्रकार से जनसमर्थन मिलता दिख रहा है, लग रहा है कि जनता ने भाजपा प्रत्याशी को जीताने का मन बना लिया है. सभी गांवों में राज्यसभा सांसद का लोगों ने जमकर स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें :यहां घर में ही रार : तोशाम सीट पर भाई-बहन आमने-सामने, अनिरूद्ध चौधरी प्रचार में साध रहे बहन और चाची पर निशाना - Haryana Assembly Election 2024

चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से आप लोगों के भारी जन समर्थन से ही मुझे विधानसभा तक पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ है. मैंने आपका प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है, लेकिन आज जो जन समर्थन मुझे क्षेत्र की जनता दे रही है, उससे मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.

किसानों पर कही ये बात : किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज प्रदेश का हर वर्ग खुश है. प्रदेश के किसानों को 1300 करोड़ रुपए खरीफ की फसल के लिए दिए जा रहे हैं. प्रति एकड़ हर किसान को 2 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है. साथ ही 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का फैसला किया गया है. ऐसा पहले किसी सरकार ने नहीं किया है. खर्ची और पर्ची को खत्म कर योग्य युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर खोल दिए गए हैं. आज प्रदेश में तीसरी बार लगातार भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

अनिरुद्ध चौधरी पर साधा निशाना : उन्होंने अनिरुद्ध चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि किरण चौधरी ने आगे कहा कि तोशाम क्षेत्र में अवसरवादी लोग जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने कभी बंसीलाल का सम्मान नहीं किया, वो आज उनका उत्तराधिकारी होने का झूठा ढोंग कर रहे है, लेकिन क्षेत्र के लोग उनकी मानसिकता से परिचित हैं और उन्हें चुनाव में सबक सिखा देंगे.

Last Updated : Sep 18, 2024, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details