फरीदाबादः केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हर साल देशभर में पुलिस थानों की निर्धारित पैरामीटर पर समीक्षा करके रैंकिंग तैयार की जाती है. रैंकिंग के आधार पर प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में बेस्ट पुलिस थाने का चयन किया जाता है. 2024 के लिए हरियाणा का बेस्ट थाने का अवार्ड फरीदाबाद के पुलिस स्टेशन सिटी बल्लभगढ़ को दिया गया है. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गृह मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया.
पंचकुला में डीजीपी ने सौंपा सर्टिफिकेटः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना बल्लबगढ़ को गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा प्रदेश का बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया है. मंगलवार यानी 11 फरवरी को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने 7वें हरियाणा स्टेट लेवल रोड सेफ्टी क्विज कम्पटीशन 2024-25 के कार्यक्रम के दौरान पंचकूला में थाना सिटी बल्लबगढ़ के प्रभारी अधिकारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह को गृह मंत्रालय की ओर से जारी सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया.
![BEST POLICE STATION OF HARYANA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23522683_dgp.jpg)
पुलिस आयुक्त ने दी बधाईः पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के 2 थाने, थाना शहर बल्लबगढ़ फरीदाबाद और थाना रतिया फतेहाबाद का नाम गृह मंत्रालय में भेजने के लिए चयनित किया गया था. समीक्षा के बाद मापदंड के अनुसार थाना सिटी बल्लबगढ़ का प्रस्ताव गृह मंत्रालय में भेजा गया था. गृह मंत्रालय विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के द्वारा प्रस्तावित किए गए थानों की विभिन्न मापदंड पर समीक्षा करके विभिन्न मापदंडों की रिपोर्ट जारी की गई. समीक्षा रिपोर्ट अनुसार थाना शहर बल्लबगढ़ ने सम्मन तामील कराने में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और पुराने अभियोगों के निपटारे के मामले में देश में 10वां स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने थाना शहर बल्लबगढ़ के पुलिसकर्मियों सराहना करते हुए बधाई दी है.