भोपाल।राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. भाजपा की ओर से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने एक प्रत्याशी को राज्यसभा का टिकट दिया है. खास बात ये है कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले 5 प्रत्याशियों में से 4 प्रत्याशी करोड़पति हैं. पहले नंबर पर हैं कांग्रेस के अशोक सिंह, इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं भाजपा के बंसीलाल गुर्जर. वहीं, संपत्ति के मामले में तीसरे नंबर पर हैं केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, जबकि चौथे नंबर पर हैं भाजपा की महिला प्रत्याशी माया नारोलिया.
राशन की दुकान चलाने वालीं माया नारोलिया हैं करोड़पति
राशन की दुकान संचालित करने वाली माया नारोलिया अपना राजनीतिक सफर तय करते हुए करोड़पति बन गईं. इनके पास तीन मकान और दो कार हैं. 63 साल की माया ने कुल 2 करोड़ 74 लाख एक हजार 942 रुपये की संपत्ति घोषित की है. 12वीं पास नारोलिया के पास एक कार, 16 तोला सोना 2.23 हेक्टेयर कृषि भूमि, तीन मकान, होशंगाबाद में दो और भोपाल में एक मकान बताया है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और बंसीलाल गुर्जर करोड़ों के मालिक
वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन करोड़ों के मालिक हैं. इन पर 23 प्रकरण भी दर्ज हैं और ये चेन्नई के निवासी हैं. 46 साल के डॉ. एल मुरुगन ने अपनी कुल संपति 8 करोड़ 84 लाख 983 घोषित की है. हालांकि, एल. मुरुगन के अलावा किसी भी प्रत्याशी ने अपने ऊपर आपराधिक प्रकरण का ब्यौरा नहीं दिया है. किसान नेता बंसीलाल गुर्जर 34.79 करोड़ के मालिक हैं. मंदसौर निवासी 63 वर्षीय बंसीलाल गुर्जर ने अपनी कुल संपति 34 करोड़ 79 लाख 91 हजार 669 रुपये बताई है. उनकी पत्नी रमा देवी की कुल संपत्ति 4 करोड़ 29 लाख 97 हजार है.