ग्वालियर।बीते 4 साल से बीजेपी में दो नेताओं के बीच कोल्डवॉर की खबरें आती रही हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई की अटकलें आज भी हैं. क्योंकि दोनों ही पहले विरोधी दलों के नेता थे और अब एक ही पार्टी के सदस्य हैं. सिंधिया तो लोकसभा जीतकर सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री बन चुके हैं लेकिन अब सवाल केपी यादव के राजनीतिक भविष्य पर अटका हुआ है. लोकसभा चुनाव जीतने से सिंधिया की राज्यसभा सीट तो ख़ाली हो चुकी लेकिन केपी यादव इस सीट से चुने जाएंगे.
साल 2019 में केपी यादव ने सिंधिया को दी थी शिकस्त
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुना सीट पर केपी यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया था. यह वही सीट थी जो 2019 के पहले तक सिंधिया राजघराने का वर्चस्व हुआ करती थी. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार केपी यादव ने सिंधिया को उनकी ही परंपरागत सीट से हराकर चलता कर दिया था. ऐसे में 2024 के चुनाव में जब टिकट कटा तो केपी यादव और गुना की जनता को ख़ुद अमित शाह ने भरोसा दिलाया था.
प्रचार के दौरान अमित शाह ने किया था वादा
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गुना की एक सभा में कहा था "आप केपी की चिंता मत करो, उनकी चिंता पार्टी करेगी. हम उन्हें दिल्ली ले जाएँगे", सीधे तौर पर ये माना जा रहा था कि अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में बीजेपी केपी यादव को सांसद बना सकती है. अब जब समय आया है तो राजनीतिक गलियारों में सिंधिया की राज्यसभा सीट के उपचुनाव को लेकर चर्चा ज़ोरों पर हैं.
जातीय समीकरण का पड़ सकता है असर
राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली कहते हैं "केपी यादव का राज्यसभा पहुंचना इतना आसान नज़र नहीं आ रहा है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में पहले ही ओबीसी वर्ग का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है. ऐसे में जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इस बार किसी ब्राह्मण या सामान्य वर्ग के कार्यकर्ता को यह मौक़ा दिया जा सकता है. रहा सवाल अमित शाह के वादे का तो ख़ुद अमित शाह यह कह चुके हैं कि चुनाव के समय कई वादे किए जाते हैं लेकिन सभी को पूरा कर पाना किसी के लिये भी मुश्किल होता है."
रेस में शामिल हैं बीजेपी के कई दिग्गज
देव श्रीमाली के मुताबिक "केपी यादव के अलावा राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के पास पहले से ही कई वरिष्ठ नेताओं की फ़ेहरिस्त है जो राज्यसभा सांसद बनने की कतार में हैं. क्योंकि इनकी अनदेखी भी बीजेपी के लिये ठीक नहीं होगा. वर्तमान में राज्यसभा की दौड़ में सबसे पहला नाम बीजेपी के मुकेश चौधरी का है. क्योंकि 2020 के उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा सीट पर सिंधिया समर्थित मंत्री ओपीएस भदौरिया को जिताने में उनकी अहम भूमिका थी. 2023 में उनका टिकट लगभग फाइनल था लेकिन अंतिम समय में बीजेपी ने राकेश शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया. इसलिए इस बार उन्हें राज्यसभा भेजने की ज़्यादा संभावना है. क्योंकि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ब्राह्मण वोटर पर उनका ख़ास प्रभाव भी है."