उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री रजनी तिवारी बोलीं- सरकार और जनता के बीच अहम पुल है मीडिया, गांव-गांव तक पहुंचती हैं सूचनाएं - Rajni Tiwari in Farrukhabad - RAJNI TIWARI IN FARRUKHABAD

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा, मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीडिया की तारीफ की थी.

कार्यक्रम में मंत्री का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में मंत्री का स्वागत किया गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 10:41 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर स्थित नवभारत सभा भवन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सातवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में यूपी की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी पहुंचीं. मंच से उन्होंने खबरों को लेकर कहा कि प्रिंट मीडिया के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी बहुत महत्वपूर्ण है. यह समय से खबरों को पहुंचा देती है.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी नवभारत सभा भवन में (video credit- Etv Bharat)

मंत्री रजनी तिवारी ने कहा, कि मीडिया के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक सभी खबरें पहुंचती है और चाहे विकास के कार्य हों, अथवा किसी प्रकार के भी समाज से जुड़े कार्य हो, उसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से शहर शहर और गांव-गांव तक पहुंचती है. मीडिया क्षेत्र में कार्य करने वाले समाज के विशेष लोग होते हैं. उन्होंने कहा, कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज मीडिया के कार्यक्रम में मुझे आने के लिए आमंत्रित किया गया.

इसे भी पढ़े-जहां एक साल पहले हुआ था वर्ल्ड कप, वहां सीएम योगी ने आजमाया क्रिकेट के बल्ले पर हाथ - CM Yogi with Cricket Bat in Lucknow

मंत्री रजनी तिवारी ने कहा, कि मीडिया हमारा चौथा स्तंभ है. सूचनाओं के लिए गांव हो, शहर हो, नगर हो, कस्बा आदि में मीडिया के लोग ही सक्रिय रहते हैं.जिनके द्वारा लोगों को सूचनाओं मिलती हैं. अभी कुछ दिन पूर्व हुई मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भी मीडिया का धन्यवाद किया था.उन्होंने कहा कि हम मन की बात लोगों से कर रहे थे. जिसमें मीडिया का बड़ा योगदान रहा, कहा कि आप लोगों ने हमारे मन की बात को सब जगह पहुंचाया. हम देश के लिए काम करते गए.उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा, कि इस कार्य के लिए मीडिया जगत के लोगों का जितना सम्मान किया जाए उतना कम है.

यह भी पढ़े-वाराणसी में मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को बताया सामंतवादी सुल्तान, अखिलेश को समाजवादी टीपू - Mukhtar Abbas Naqvi

ABOUT THE AUTHOR

...view details