लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को विचार-विमर्शपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के आवास पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाजपा के भविष्य के लिए दीर्घकालिक प्रस्तुत किए. राजनाथ सिंह ने भारत के विकास की यात्रा पर 2014 से 2047 तक के आकांक्षात्मक दृष्टिकोण पर अपने बात रखते हुए, कहा कि आज विश्व में भारत की अपनी एक खास पहचान है.
उन्होंने कहा कि जब रूस-यूक्रेन युद्ध हो रहा था, तो उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन से बात कर 4.30 तक युद्ध रुकवाया और भारत के बच्चों को सुरक्षित वापस लेकर आए.
उन्होंने विपक्षी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, हम लोग किसी की जाति और धर्म देखकर काम नहीं करते हैं. हम लोग सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चलते हैं. भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा करती है.
वहीं, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ शहर के लिए अनेक संभावनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए कहा, हमारी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा, विकास और भयमुक्त देश देने का काम किया है.
पहली की सरकारों ने सिर्फ राजनीति की है, भाजपा की सरकार ने देश सेवा की है. चीन से लेकर पाकिस्तान सामने अब हम सीना तान कर खड़े रहते हैं. पहले जब पाकिस्तान की सेना गोली चलाती थी, तो भारत की सेना व्हाइट फ्लैग दिखाती थी.
वहीं, जब से भाजपा की सरकार बनी है, तबसे गोली का जवाब गोली से दिया जाता है. वहीं, इस संवाद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा 400 सीटें जीत रहीं है. विपक्षी बेदम हो चुकी है. मोदी सरकार ने सभी जाति और धर्मों के लिए काम किया है.