छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली से पहले राजनांदगांव के चिखली में अंग्रेजी शराब दुकान का विरोध, इस वजह से लोगों ने खोला मोर्चा - Protest against liquor shop

Rajnandgaon Protest राजनांदगांव के चिखली में खुलने वाले विदेशी शराब दुकान को लेकर वार्डवासियों ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसी पार्षदों और वार्ड वासियों ने इस निविदा को निरस्त कर किसी दूसरे जगह पर शराब दुकान खोलने की मांग की है. उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है.

Protest against liquor shop in Rajnandgaon
चिखली में विदेशी मदिरा दुकान विरोध

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 7:02 PM IST

चिखली में विदेशी मदिरा दुकान का विरोध

राजनांदगांव: चिखली में खुलने जा रहे नए विदेशी मदिरा दुकान के खिलाफ स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर कांग्रेसी पार्षदों और वार्डवासी राजनांदगांव कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि चिखली में खुलने वाले शराब दुकान के टेंडर को रद्द किया जाए.

शराब दुकान का टेंडर रद्द करने की मांग:जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड राजनांदगांव ने एक निविदा जारी की है. जिसके मुताबिक, वार्ड नंबर 22 में संचालित विदेशी मदिरा दुकान को चिखली वार्ड नंबर 6 में संचालित करने का आदेश दिया गया है, जिसका वार्डवासी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है.

शराब दुकान का टेंडर रद्द करने की मांग: सोमवार को चिखली के वार्डवासी, कांग्रेसी पार्षद और महापौर समेत कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां सभी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्रशासन चिखली में विदेशी मदिरा दुकान संचालित न करे. इसके टेंडर को रद्द कर प्रशासन कहीं और शराब दुकान को खोले. शराब दुकान के संचालन से चिखली वार्ड वासियों की परेशानी बढ़ जाएगी. अगर लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

"हमने कलेक्टर साहब से आपत्ति दर्ज कराई है कि चिखली में जो शराब दुकान खोलने की बात आ रही है, उससे पूरे वार्ड वासियों को आपत्ति है. शराब दुकान खोलने का विरोध वार्डवासी सहित कांग्रेस पार्षद कर रहे हैं. इस संबंध में कलेक्टर को पत्र सौंपा गया है." - हेमा देशमुख, महापौर, राजनांदगांव

वार्डवासियों को माहौल खराब होने का डर: शराब दुकान खुलने से माहौल खराब होने और असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ने की चिंता वार्डवासियों को है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि, "चिखली वार्डवासी महापौर की मौजूदगी में यहां पहुंचे थे. उनका कहना था कि किसी अन्य वार्ड की शराब दुकान हमारे वार्ड में न आए. इसी के विरोध में ज्ञापन दिया गया है." लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए वार्डवासी और कांग्रेस पार्षदों ने चिखली में शराब दुकान का विरोध किया है.

बेमेतरा में एथेनॉल प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
एमिटी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का NSUI ने किया विरोध, लगाए गंभीर आरोप
बस्तर में ईसाई समाज का हल्ला बोल, मारपीट की घटना के विरोध में दिया धरना
Last Updated : Mar 18, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details