राजनांदगांव: जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हुआ.संघ में सचिव पद में दो प्रत्याशियों के मैदान में होने से आमने-सामने की स्थिति है. जिला अधिवक्ता संघ के छह पदों में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं चार पदों पर 26 जून को मतदान हुए. जिला अधिवक्ता संघ में हर 2 साल के अंतराल में अध्यक्ष समेत दूसरे पदों के लिए मतदान होते हैं.
उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला : इसी क्रम में सत्र 2024-26 के निर्वाचन को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर पर जमकर प्रचार-प्रचार किया.अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी,मौलेश तिवारी और नारायण कन्नौजे मैदान में हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक चौधरी,देवेशदत्त दास वैष्णव और मोरध्वज साहू के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति है.
सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर : सचिव पद में नरेश कुमार गंजीर और राजेश खांडेकर के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं कार्यकारिणी पुरूष के पद पर छह प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से कांटे की टक्कर की स्थिति बन गई है. इस पद के लिए भागवत साहू, हरिलाल पटवा,महेन्द्र शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,नरेश कुमार शर्मा और वीरेन्द्र मुक्ति चुनावी मैदान में हैं. इस संबंध में महापौर हमारे देशमुख ने कहा कि एक सशक्त प्रत्याशी के चयन के लिए हम यहां पर चुनाव कर रहे हैं. जो न्यायालय और वकीलों के हित के लिए काम कर सके हम ऐसे व्यक्ति का चुनाव करेंगे जो पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्माण करें सभी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं.
कई पदों पर निर्विरोध हुआ चुनाव :जिला अधिवक्ता संघ के छह पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र जमा होने के कारण यहां निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई. जिला अधिवक्ता संघ में उपाध्यक्ष महिला के पद पर आराधना वर्मा,सहसचिव के पद पर आदित्य स्वरूप गुप्ता,सांस्कृति एवं क्रीड़ा सचिव के पद पर वीरेन्द्र मेश्राम,कोषाध्यक्ष के पद पर बिजेन्द्र कुमार जैन,ग्रंथपाल के पद पर लीलाधर साहू और कार्यकारिणी महिला के पद पर प्यारी सिन्हा निर्विरोध रूप से निर्वाचत हुई हैं.