नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पूर्व समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलकर यह भी आरोप लगाया है कि पहले उन्होंने जेल में उनके इस्तीफे पर हस्ताक्षर नहीं किया. शुक्रवार से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं, लेकिन वह उनके इस्तीफे पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं.
राजकुमार आनंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे. उन्होंने 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. बसपा के टिकट पर वह नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. हालांकि मंत्री पद से उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है.
उन्होंने एमएलए पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेजा था. बता दें की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परिवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में स्थित शराब नीति घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह जेल में थे. राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर अरविंद केजरीवाल हस्ताक्षर नहीं कर सके थे. अब राजकुमार आनंद ने अरविंद केजरीवाल को दोबारा इस्तीफा भेजा है.