राजीव प्रताप रुडी, सारण से भाजपा के उम्मीदवार. वैशाली:बिहार की सारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी ने आज गुरुवार 28 मार्च से अपना प्रचार अभियान शुरू किया. इससे पहले राजीव प्रताप रुडी ने सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया. सोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर प्रांगण में रुडी को पगड़ी बांधकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मीडिया से बात करते हुए रुडी ने राजद पर जोरदार हमला किया.
राजद के पास उम्मीदवार नहींः एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी चुनाव लड़ चुकी हैं. अब रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. इससे लगता है राजद में उम्मीदवार नहीं है. केवल परिवार के लोग ही चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच मचे घमासान पर तंज कसते हुए राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में हर सीट पर घमासान है. बता दें कि सारण सीट से भाजपा के टिकट पर राजीव प्रताप रूढ़ी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ राजद ने लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है.
"सारण को देखकर ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय जनता दल के पास पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है. उनके सब प्रत्याशी परिवार के हैं और उसे ही राजनीतिक पार्टी का अस्तित्व का पता चलता है जिस पार्टी के पास प्रत्याशी नहीं है सब अपने परिवार के लोगों को ही लड़ने के मजबूरी हो उसे राजनीति पार्टी के बारे में आप स्वयं समझ सकते हैं"- राजीव प्रताप रुडी, सारण से भाजपा के उम्मीदवार इंडिया गठबंधन बिखर चुका हैः राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि पहले भी लालू यादव एवं उनके परिवार के लोग चुनाव लड़ चुके हैं. मेरे लिए कोई नया अनुभव नहीं है. मैं उनसे लड़कर जीत ही रहा हूं. उन्होंने कहा कि उनमें और लालू परिवार में फर्क है. वह सेवा के लिए लोगों के बीच में है. राजद पारिवारिक पार्टी है. इनका कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं है. बिहार में इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं होने पर रुडी ने कहा कि इंडिया गठबंधन बिखर चुका है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए बड़ी बहुमत की ओर है.
इसे भी पढ़ेंः लालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, मीसा-रोहिणी इन सीटों से होंगी मैदान में, जानें RJD का प्लान - Lalu Daughter In Lok Sabha Election
इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - Lok Sabha Election 2024