हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"हिमाचल में 18 साल से ऊपर हर महिला को मिल रहे ₹1500, महाराष्ट्र में सीएम सुक्खू ने दिया बयान"

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सीएम सुक्खू पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस झूठ बोलने के रिकॉर्ड तोड़ रही है.

राजीव बिंदल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
राजीव बिंदल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 4:15 PM IST

शिमला:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए गए मुख्यमंत्री महोदय ने जोर-शोर से यह कहा कि हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की हर बहन-बेटी को कांग्रेस सरकार 1500 रुपये महीना दे रही है.

बिंदल ने कहा सीएम का यह बयान हिमाचल प्रदेश की बहन-बेटियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है. केवल महाराष्ट्र में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए झूठी घोषणा कर देना और हिमाचल प्रदेश में बहन-बेटियों को फूटी कौड़ी ना देना, इससे बड़ा अन्याय और शोषण हिमाचल की बहन-बेटियों के साथ नहीं हो सकता.

राजीव बिंदल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

डॉ. बिंदल ने कहा कि साल 2022 में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए यह घोषणा की थी. उन्होंने गारंटी दी थी कि कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 साल से ऊपर की हर बहन बेटी को 1500 रुपये महीना मिलना शुरू हो जाएगा.

इसी प्रकार की घोषणा दोबारा से 2024 के लोकसभा चुनाव में की गई. दो साल बीत जाने पर बहनों के हाथ खाली हैं. कांग्रेस पार्टी और सरकार मालामाल है और झूठ, फरेब से वोट लेने का क्रम जारी है.

डॉ. बिन्दल ने कहा हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार यह कह रही है कि हमने एक लाख नौकरियां दे दीं जबकि बीते 2 साल से हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार त्रस्त है. प्रदेश में एक भी नौकरी नहीं निकली, बच्चे लाइब्रेरियों में बैठकर तैयारियां करते-करते थक गए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस सरकार बात तो आत्मनिर्भरता की करती है लेकिन लगातार कर्ज ले रही है. सरकार बीते दो साल सालों में 28 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है लेकिन ना कोई रोजगार मिला और ना ही प्रदेश में कोई विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार को अब दिसंबर महीने के खर्च की चिंता, सिर्फ 517 करोड़ बची है लोन लिमिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details