हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 9 पूर्व विधायकों का जोरदार स्वागत, कहा- "वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, दोस्तों की सरकार में सचिवालय बना फ्रेंड्स कैफे" - 9 BJP leaders reached Shimla - 9 BJP LEADERS REACHED SHIMLA

भाजपा में शामिल हुए 9 पूर्व विधायक शिमला पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान एक कार्यक्रम में कांग्रेस बागी सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का कारण बताया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 11:09 PM IST

शिमला: 24 दिन के बाद 9 पूर्व विधायक हिमाचल लौट आए हैं. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने के बाद कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधायक राज्य से बाहर थे. शनिवार को इन 9 नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद जब शिमला लौटे तो भगवा चोला ओढ़े इन सभी नेताओं का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. फूल-मालाओं, ढोल नगाड़ों और जोरदार नारों के बीच इन 9 विधायकों का ग्रैंड वेलकम हुआ. इस दौरान इनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद थे.

शिमला में 9 पूर्व विधायकों का जोरदार स्वागत

कांग्रेस पर साधा निशाना
शिमला के पीटरहॉफ होटल में बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां इन सभी 9 पूर्व विधायकों का स्वागत किया गया साथ ही इन नेताओं ने मीडिया से भी बातचीत की.

सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

"पिछले एक साल से लगातार चुने हुए विधायकों को अपमानित किया जा रहा है. जब लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं होती तो चुने गए प्रतिनिधि जिम्मेदार होते हैं. कांग्रेस ने प्रदेश में गारंटियां तो दीं लेकिन वो झूठी साबित होने लगी. लोग हमसे गारंटियों के बारे में पूछते थे. व्यक्ति हर चीज से समझौता कर सकता है लेकिन स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता. हमने कई बार मुख्यमंत्री और हाईकमान से मिले लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. आज देशभर में कांग्रेस की हालत खराब है. हिमाचल में कांग्रेस वेंटिलेटर पर है. देशभर के साथ-साथ हिमाचल में कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. सवा साल पहले प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को वादों के आधार पर 40 विधायक जिताए, साथ ही 3 निर्दलीय भी साथ थे लेकिन आज कांग्रेस के 34 विधायक रह गए हैं. इसके लिए जिम्मेदार कौन है. हमने राज्यसभा चुनाव में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर हिमाचल के व्यक्ति को हिमाचल के स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुए वोट दिया. जो व्यक्ति हिमाचल के हितों के खिलाफ लड़ता है उसे कैसे वोट देते."- राजेंद्र राणा, बीजेपी नेता

इन पूर्व विधायकों ने कहा कि जो भी फैसला लिया गया है वो सिर्फ एक दिन में नहीं लिया. सुधीर शर्मा ने कहा कि 9 विधायकों को सदस्यता दांव पर लगाने के लिए विवश होना पड़ा. राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा ने कहा कि करीब 14 से 15 महीने की सरकार में जो कुछ भी विधायकों के साथ हुआ उसके बाद ही सोच समझकर हमने बीजेपी में जाने का फैसला लिया.

"कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी थी लेकिन 14 महीने में कुछ नहीं हुआ. मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री से आम कार्यकर्ता और विधायकों का मिलना मुश्किल हो गया है. विधायकों का मान-सम्मान, आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही थी. हमें इसलिये लोगों ने चुनकर नहीं भेजा था. लोग हमें कहते थे कि अगर आपके काम नहीं हो रहे, आपकी सुनी नहीं जा रही तो इस पद में रहने का कोई औचित्य नहीं है. इसलिये आज हम स्वेच्छा से बीजेपी में शामिल हुए हैं. हम जिगरेवाले हैं, राज्यसभा चुनाव में हमने वोट दिखाकर डाला. किसी के रहमो करम से विधायक नहीं बने हैं, जनता ने वोट दिया तब विधायक बने हैं. आज कांग्रेस की स्थिति ये है कि जो घर के काम करते हैं और घर की देखभाल करते हैं उन्हें पद दिया जा रहा है. कहीं से भी उठकर आए लोग कुर्सियों पर बैठ गए हैं. जहां ऐसे हालात बन जाएं, वहां कौन रहेगा. वर्तमान सरकार कांग्रेस की नहीं मित्रों की सरकार है और जो सचिवालय है वो फ्रेंड्स कैफे बन गया है. मंत्रियों के पद बांटना और मंत्री का दर्जा देना मानो मजाक चल रहा है. दूसरी तरफ कहते हैं कि खजाना खाली है." - सुधीर शर्मा, बीजेपी नेता

"मौजूदा सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल में काम नही हो रहे थे और चुने हुए विधायको को प्रताड़ित किया जा रहा था. जन प्रतिनिधियों पर मामले दर्ज किए गए. जो प्रदेश में जंगल राज की तस्वीर दिखाता है. मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में से एक भी पूरी नहीं हुई. सरकार में हमें पराया समझा." - होशियार सिंह, बीजेपी नेता

"बहुत से विधायक संपर्क में हैं"
राजेंद्र राणा ने कहा कि इस कांग्रेस सरकार में कई विधायक परेशान है. जो उनके संपर्क में हैं, जिनका कांग्रेस में दम घुट रहा है और वो जल्द ही पार्टी छोड़ेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सभी 9 पूर्व विधायकों का बीजेपी में स्वागत किया.

"लोकतंत्र में चुने प्रतिनिधि का सम्मान न होना लोकतंत्र का निरादर है. सीएम ने विधायकों का सम्मान नहीं किया और अब सीपीएस के साथ पुलिस जवान लगा दिए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री को डर है कि वो भी पार्टी छोड़कर ना चले जाएं. अब उन्हें विधायकों का महत्व समझ आ रहा है. ये सरकार लोगों का भरोसा और बहुमत खो चुकी है"-जयराम ठाकुर, नेता विपक्ष

गौरतलब है कि 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. जिसके कारण बहुमत के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव हार गया. इसके बाद स्पीकर ने 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. वहीं 17 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ इन 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी. 1 जून को हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया गया है. वहीं शुक्रवार 22 मार्च को तीन निर्दलीय विधायकों ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.

ये भी पढ़ें:पहली बार दल बदला है, कांग्रेस में अब कोई विजन नहीं रहा, जब तक जिंदा हूं भाजपा में रहूंगा: सुधीर शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details