राजगढ़: तिलक मार्ग निवासी किराना व्यापारी के मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने व्यापारी के घर से नकद सहित सोने और चांदी की भी चोरी की है. बताया जा रहा है कि चोरी करने आए बदमाशों ने करीब 30 घंटे तक मेहमान की तरह घर में समय बिताया और किचन में मैगी बनाकर भी खाया है. इस बीच बदमाशों ने लॉकर की चाबी ढूंढकर लाखों की चोरी की है.
छत के रास्ते घर में घुसे चोर
पीड़ित परिवार के परिजन अभिषेक गुप्ता ने ईटीवी को बताया कि "चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए. उसके बाद घर के सभी सामान बिखेर कर लॉकर की चाबियां ढूंढी. उसके बाद लॉकर खोलकर नकदी और ज्वेलरी ले गए. वहीं जिन लॉकर की चाबियां नहीं मिल पाई उसे नहीं खोल पाए." उन्होंने बताया कि करीब 3 लाख कैश, 30 तोला सोना और 1 किलो चांदी के ज्वेलरी यानी कुल करीब 30 लाख की चोरी की गई है.
तीर्थयात्रा पर गया था पूरा परिवार
अभिषेक आगे बताते हैं कि "पिछले 4-5 दिन के लिए हम सभी परिवार के लोग तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे. हम रविवार की देर रात 12 बजे के लगभग वापस आए है. इस बीच हमारे घर की लाइट लगभग 30 घंटे बंद रही और उसके बाद यह ऑटोमैटिक चालू भी हो गई. कैमरे में 30 घंटे की रिकॉर्डिंग भी गायब है. उसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है."
वहीं, पीड़ित परिवार की महिला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि "चोरों ने हमारे किचन का भी इस्तेमाल किया और मैगी बनाकर खाई. जिसके अंश हमें किचन में मिले है. पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.