मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी करने आए चोरों ने पहले मैगी बनाकर खाई, फिर किया ऐसा बड़ा कांड, देख लोगों के उड़े होश - Rajgarh Unique Thief - RAJGARH UNIQUE THIEF

राजगढ़ में तीर्थ यात्रा करने गए एक परिवार के घर 30 घंटे तक चोर मेहमान बनकर रहे. इस दौरान आरोपियों ने घर के किचन में मैगी बनाकर खाई और सारा सामान बिखेर लॉकर की चाबियां ढूंढी. इसके बाद लाखों की नकदी सहित सोने-चांदी की चोरी कर फरार हो गए. जब परिवार ने घर का हाल देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

THIEVES COOKED MAGGI IN KITCHEN
30 घंटे मेहमान बन घर पर की दावत फिर की लाखों की चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 7:35 PM IST

राजगढ़: तिलक मार्ग निवासी किराना व्यापारी के मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने व्यापारी के घर से नकद सहित सोने और चांदी की भी चोरी की है. बताया जा रहा है कि चोरी करने आए बदमाशों ने करीब 30 घंटे तक मेहमान की तरह घर में समय बिताया और किचन में मैगी बनाकर भी खाया है. इस बीच बदमाशों ने लॉकर की चाबी ढूंढकर लाखों की चोरी की है.

किराना व्यापारी के घर लाखों की चोरी (ETV Bharat)

छत के रास्ते घर में घुसे चोर

पीड़ित परिवार के परिजन अभिषेक गुप्ता ने ईटीवी को बताया कि "चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए. उसके बाद घर के सभी सामान बिखेर कर लॉकर की चाबियां ढूंढी. उसके बाद लॉकर खोलकर नकदी और ज्वेलरी ले गए. वहीं जिन लॉकर की चाबियां नहीं मिल पाई उसे नहीं खोल पाए." उन्होंने बताया कि करीब 3 लाख कैश, 30 तोला सोना और 1 किलो चांदी के ज्वेलरी यानी कुल करीब 30 लाख की चोरी की गई है.

तीर्थयात्रा पर गया था पूरा परिवार

अभिषेक आगे बताते हैं कि "पिछले 4-5 दिन के लिए हम सभी परिवार के लोग तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे. हम रविवार की देर रात 12 बजे के लगभग वापस आए है. इस बीच हमारे घर की लाइट लगभग 30 घंटे बंद रही और उसके बाद यह ऑटोमैटिक चालू भी हो गई. कैमरे में 30 घंटे की रिकॉर्डिंग भी गायब है. उसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है."

वहीं, पीड़ित परिवार की महिला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि "चोरों ने हमारे किचन का भी इस्तेमाल किया और मैगी बनाकर खाई. जिसके अंश हमें किचन में मिले है. पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

शहडोल का गजब चोर, महंगी चीजों को छोड़कर चॉकलेट पर किया हाथ साफ

राजस्थान या यूपी हर राज्य में चोरी की यहां मिलेगी ट्रेनिंग, बडे़ छोटे लेवल का चोर बनने की फीस फिक्स

अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज

इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि "पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details