मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले मतदान करेंगे फिर जाएंगे मायके, राजगढ़ की महिलाओं ने ली अनोखी शपथ, वीडियो वायरल - rajgarh women voting oath video

राजगढ़ की इन प्रतिष्ठित महिलाओं का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में महिलाएं मतदान करने को लेकर शपथ लेती दिख रही हैं. बता दें कि राजगढ़ सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है. इस पर तीसरे चरण 7 मई को मतदान होगा.

CONGRESS CANDIDATE DIGVIJAY SINGH
महिलाएं बोलीं पहले करेंगी मतदान फिर जाएंगी मायके (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 1:53 PM IST

महिला मतदाताओं ने वोटिंग करने को लेकर ली शपथ (ETV Bharat)

राजगढ़। देश में इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो चरण के मतदान समाप्त होने के पश्चात तीसरा चरण मंगलवार को संपन्न होना है. जिसके चलते प्रशासन और राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं राजगढ़ की प्रतिष्ठित महिलाओं ने भी मतदान के लिए अपनी कमर कस ली है और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं.

महिलाओं ने पहले मतदान करने की ली शपथ

राजगढ़ जिला मुख्यालय का वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां राजगढ़ नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय, उपभोक्ता फोरम की सदस्य सीमा सक्सेना, अनिता वर्मा, मंजू शर्मा व योगिता सहित अन्य महिलाओं ने अपनी बीसी पार्टी के दौरान एक अनोखी शपथ का वीडियो जारी किया है. जिसमें वह ग्रीष्म कालीन अवकाश में अपने मायके जाने से पहले मतदान करने की शपथ लेती हुईं दिख रहीं हैं. इस वीडियो में राजगढ़ की ये प्रतिष्ठित महिलाएं ये कहती हुई नजर आ रही है कि, हम सभी महिलाएं ये शपथ लेते हैं कि इस बार ग्रीष्म कालीन अवकाश में हम सभी महिलाएं पहले मतदान करेंगी फिर मायके जाएंगी.

यहां पढ़ें...

रैपिडो का बड़ा का ऐलान, इन लोगों को इस दिन फ्री में मिलेगी सर्विस, जानिए सब कुछ

इस शहर में बेहद सस्ता होने वाला है सोना और चांदी, खरीदने के लिए करना होगा यह छोटा सा काम

इस सीट पर प्रदेश-देश के लोगों की टिकी नजरें

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे चर्चित और हॉट सीट है. जहां से भाजपा की ओर से दो बार के सांसद रोडमल नागर चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रदेश सहित देश के लोगों की नजरें इस पर टिकी हुईं हैं. वहीं इस बार महिलाएं भी मतदान को लेकर उत्साहित नजर आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details