राजगढ़। देश में इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो चरण के मतदान समाप्त होने के पश्चात तीसरा चरण मंगलवार को संपन्न होना है. जिसके चलते प्रशासन और राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं राजगढ़ की प्रतिष्ठित महिलाओं ने भी मतदान के लिए अपनी कमर कस ली है और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं.
महिलाओं ने पहले मतदान करने की ली शपथ
राजगढ़ जिला मुख्यालय का वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां राजगढ़ नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय, उपभोक्ता फोरम की सदस्य सीमा सक्सेना, अनिता वर्मा, मंजू शर्मा व योगिता सहित अन्य महिलाओं ने अपनी बीसी पार्टी के दौरान एक अनोखी शपथ का वीडियो जारी किया है. जिसमें वह ग्रीष्म कालीन अवकाश में अपने मायके जाने से पहले मतदान करने की शपथ लेती हुईं दिख रहीं हैं. इस वीडियो में राजगढ़ की ये प्रतिष्ठित महिलाएं ये कहती हुई नजर आ रही है कि, हम सभी महिलाएं ये शपथ लेते हैं कि इस बार ग्रीष्म कालीन अवकाश में हम सभी महिलाएं पहले मतदान करेंगी फिर मायके जाएंगी.
यहां पढ़ें... |