इंदौर : महंगाई के इस दौर में 54 रु में दवाएं तक मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक संस्था 54 रु में गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग व इलाज बताकर चर्चा में है. इंदौर में एक सामाजिक संस्था ने आम आदमी की समस्या के निदान के लिए कम दामों में जांच के साथ इलाज की व्यवस्था की शुरुआत की है. यहां बीपी, शुगर हार्ट से लेकर कई गंभीर समस्याओं का निदान किया जा रहा है.
54 रु में कई तरह की जांचें
सिंधी समाज ट्रस्ट इंदौर के जनरल सेक्रेटरी गोपालदास परीयानी के मुताबिक, '' महंगी जांच और महंगे इलाज के कारण कई लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का निदान नहीं कर पाते. ऐसे में महंगी जांच और महंगे इलाज को देखते हुए इंदौर के सिंधी समाज ने 54 रु में हेल्थ ट्रीटमेंट की शुरुआत की है. सिंधी समाज समाज हर वर्ग के लिए 54 रु में अलग-अलग तरह की जांचें 54 रु में करा रहा है.'' इंदौर की पलसीकर कॉलोनी में लगे शिविर में बीपी, शुगर और हार्ट संबधित जांचें भी की जा रही हैं.
गंभीर बीमारी होने पर इलाज की भी व्यवस्था
इंदौर के ही पलसीकर कॉलोनी में मौजूद सिंधी समाज की जिला सिंधी पंचायत द्वारा इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई है, जिसमें समाज जनों के साथ ही अन्य समाजों के लोग भी आकर अपनी जांच करवा रहे हैं. इस अनूठी पहल को लेकर सिंधी समाज के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि आज कई महंगी जांच के कारण गरीब लोग अपना इलाज समय पर नहीं करवा पाते हैं, अतः उनकी इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए समाज द्वारा इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. साथ ही जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी मिलती है, तो उसका भी निदान समाजजनों की मदद से किया जाता है और कम दामों पर संबंधित व्यक्ति का इलाज करवाने की व्यवस्था भी की जाती है.