मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में चोर की सावधानी, पहले भगवान को प्रणाम, फिर CCTV किया खराब - RAJGARH THEFT NEWS

राजगढ़ में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी हो गई. चोर ने पहले भगवान को प्रणाम किया, इसके बाद चोरी की.

RAJGARH THEFT NEWS
राजगढ़ में चोर की सावधानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 8:41 PM IST

राजगढ़: देश और प्रदेश चोरी की कई खबरें आए दिन सामने आती है. कभी चोर मंदिर में चोरी से पहले भगवान को प्रणाम करते हैं. तो कभी चोर चोरी वाले घर में एसी की ठंडक में सो जाता है. ऐसी अजीबो-गरीब घटनाएं सुनने ही मिलती है. राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में रात के वक्त पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना सामने आई. पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने गए युवक ने पहले तो भगवान को प्रणाम किया. इसके बाद सीसीटीवी को खराब कर चोरी करके फरार हो गया.

भगवान को प्रणाम करने के बाद की चोरी

यह घटनाक्रम माचलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीरापु-माचलपुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में अज्ञात चोर पेट्रोल पंप के ऑफिस में एंट्री करता है. यहां डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नगद राशि लेकर फरार हो जाता है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद चोर के निराले अंदाज की चर्चा भी हो रही है. जिसमें वह चोरी करने से पहले ऑफिस में स्थित भगवान की प्रतिमा को नमन करते हुए अपने काम को अंजाम देने लगता है.

पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी (ETV Bharat)

फिर CCTV को किया खराब

इसके बाद जैसे ही उसकी नजर ऑफिस में लगे हुए सीसीटीवी पर पड़ती है, तो वो उसे डिस्टर्ब कर देता है. फिर चोरी की घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाता है. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मवई ने बताया कि, "अज्ञात चोर भारत पेट्रोल पंप के ऑफिस से लगभग एक लाख 57 हजार रुपए की राशि चोरी हो गई. जिसके विरुद्ध चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए चोर की तलाश की जा रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें राजगढ़ जिले में सीसीटीवी के डर से उसकी छेड़छाड़ वा उसे डिस्टर्ब करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व में राजगढ़ के अंजनीलाल मंदिर में चोरों ने भी कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया था. पोस्टर की आड़ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस उस मामले का खुलासा कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details