राजगढ़।मध्यप्रदेश में शैक्षणिक व्यवस्थाओं की सूची में राजगढ़ जिला 50 वे नंबर से अधिक स्थान पर है, जिसकी दशा और दिशा तय करने वाले जिम्मेदार शिक्षक खुद शंका के घेरे में है. ऐसे में शुक्रवार को राजगढ़ जिले के गांव का वायरल वीडियो शिक्षा की वास्तविक स्थिति बयान कर रहा है. जिसमें एक महिला शिक्षिका स्वयं आठवीं बोर्ड कक्षा के प्रश्नपत्र के उत्तर ब्लैक बोर्ड पर लिखकर नकल करवाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बोर्ड पर उत्तर लिखती दिखी महिला टीचर
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला राजगढ़ जिले के बगा गांव में स्थित एक शासकीय स्कूल का है. जहां कक्षा आठवीं के बच्चों की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जा रही थी. जहां ड्यूटी पर नकल रोकने के लिए तैनात एक महिला शिक्षिका स्वयं प्रश्नपत्र के उत्तर बोर्ड पर लिखकर बच्चों को नकल करवाती हुई नजर आईं. ग्रामीणों ने चुपके से इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात शिक्षा विभाग पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बच्चों को नकल से रोकने वाले जिम्मेदार स्वंय ही नकल करवाते हुए नजर आएंगे तो उनका भविष्य क्या होगा.
Also Read: |