मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर घर आए CRPF जवान की हादसे में मौत, अंतिम विदाई देने उमड़ा पूरा गांव

राजगढ़ के सारंगपुर में सीआरपीएफ जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.

SARANGPUR CRPF JAWAN ACCIDENT
CRPF जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 1:54 PM IST

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले सीआरपीएफ जवान शिव प्रसाद भिलाला बीते दिनों दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने गांव आए हुए थे, लेकिन एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है. भिलाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान जवान को विदाई देने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी.

स्कूटी को मारी थी कार ने टक्कर

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान शिव प्रसाद भिलाला ने सारंगपुर में रहने वाले अपने भाई के यहां दीपावली धूमधाम से मनाई थी. इसके बाद वे शनिवार रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें सारंगपुर से शाजापुर ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में हुई मौत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर में तड़के बीच सड़क पर मचा कोहराम, भयानक मंजर देख कांप उठे लोग

बालाघाट के घने जंगलों में बड़ा हादसा, नक्सल सर्चिंग के दौरान वाहन पलटा, एक जवान की मौत

राजकीय सम्मान के साथ किया गया जवान का अंतिम संस्कार

शिव प्रसाद की मौत की खबर सुनकर उनके गांव जमुनिया जौहर में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद जवान के शव को उनके पैतृक गांव में लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान के अंतिम दर्शन करने के लिए भोपाल सहित अन्य जगहों से अधिकारी भी गांव पहुंचे. वहीं क्षेत्रीयजन भी जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीआरपीएफ जवान शादीशुदा थे और उनकी पत्नी राजगढ़ जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 17 की सदस्य भी हैं.

राजकीय सम्मान के साथ किया गया जवान का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

टक्कर मारने वाले वाहन की हो रही खोज

सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया, '' सारंगपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में CRPF जवान की मौत हुई है, जिनका राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया है. ये बांगरसिया भोपाल में पदस्थ थे, जिस अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मारी थी, हमारी टीम द्वारा उसका भी पता लगा लिया गया है. शीघ्र ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Nov 4, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details