मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में पीठासीन अधिकारी ने शराब पीकर किया हंगामा, कलेक्टर ने सस्पेंड किया - Rajgarh Presiding Officer suspend

राजगढ़ में शराब पीकर मतदान केंद्र पर उत्पात मचाने वाले पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया. इस अधिकारी के बारे में मतदाताओं ने एसडीएम से शिकायत की थी.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:32 PM IST

Rajgarh Presiding Officer suspend
राजगढ़ में पीठासीन अधिकारी ने शराब पीकर किया हंगामा (ETV BHARAT)

भोपाल।एक तरफ देश अलग-अलग हिस्से में लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति दे रहा है और चुनाव आयोग के नुमाइंदे वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करते हुए नजर आए. वहीं राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक पोलिंग पर पीठासीन अधिकारी नियमों को ताक पर रखते हुए शराब का सेवन वा मतदाताओं से अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आया. इसकी शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया.

एसडीएम ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट

अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी खिलचीपुर द्वारा कलेक्टर को एक लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 227 जमुनिया के पीठासीन अधिकारी बालकृष्ण चौहान शराब का सेवन करके आए और मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाता और पोलिंग एजेंट से अभद्र व्यवहार किया. इस रिपोर्ट पर आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा आदेश जारी करते हुए पीठासीन अधिकारी बालकृष्ण चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

वोटिंग के बीच में क्यों भड़क गए दिग्विजय, ईवीएम पर बोले...ये देखो गड़बड़झाला

मुरैना में वोटिंग शुरू होते ही तीनों प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस प्रत्याशी ने 2 लाख वोटों से जीतने का किया दावा

मतदाताओं ने की थी एसडीएम से शिकायत

एसडीएम से कुछ मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी की शिकायत की थी. इसके बाद एसडीएम ने जांच कराई, जिसमें मामला सही पाया गया. गौरतलब है कि संभवतः यह राजगढ़ का पहला ऐसा कोई प्रकरण है जहां निर्वाचन आयोग के कर्मचारी ही निर्वाचन आयोग के कार्य में लापरवाही बरतते हुए नियमों का उलंघन करता हुआ नजर आया, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. गौरलतब है कि राजगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को वोटिंग हुई. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ताल ठोक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details