भोपाल।एक तरफ देश अलग-अलग हिस्से में लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति दे रहा है और चुनाव आयोग के नुमाइंदे वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करते हुए नजर आए. वहीं राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक पोलिंग पर पीठासीन अधिकारी नियमों को ताक पर रखते हुए शराब का सेवन वा मतदाताओं से अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आया. इसकी शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया.
एसडीएम ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट
अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी खिलचीपुर द्वारा कलेक्टर को एक लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 227 जमुनिया के पीठासीन अधिकारी बालकृष्ण चौहान शराब का सेवन करके आए और मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाता और पोलिंग एजेंट से अभद्र व्यवहार किया. इस रिपोर्ट पर आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा आदेश जारी करते हुए पीठासीन अधिकारी बालकृष्ण चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |